33% गिरी Sikandar की कमाई, जीरो ऑडियंस के कारण सलमान खान की फिल्म के कई जगह शो कैंसिल

Published : Apr 02, 2025, 08:12 AM IST
sikandar box office collection day 3

सार

Sikandar Collection Day 3: सलमान खान की सिकंदर की हालत अब बॉक्स ऑफिस पर खस्ता होती जा रही है। फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है, जो चौंकाने वाला है।

Salman Khan Sikandar Day 3 Collection: सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर जनता में जो क्रेज देखा गया था वो अब धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म की हालत बहुत ज्यादा खस्ता है। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म अपनी लागत भी निकाल ले तो बहुत बड़ी बात होगी। इसी बीच डायरेक्टर एआर मुरुगदास की फिल्म सिकंदर के तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं, जो वाकई चौंकाने वाले है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो तीसरे दिन फिल्म की कमाई में 32.76 फीसदी गिरावट देखने को मिली है। फिल्म ने तीसरे दिन 19.5 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई।

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का कलेक्शन

सलमान खान की फिल्म सिकंदर की रिलीज का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। हालांकि, फिल्म ने रिलीज के साथ ही दर्शकों को निराश किया। ओपनिंग डे के आंकड़ों से ही पता चल गया था कि फिल्म दमदार नहीं रही। उम्मीद की गई थी कि सिकंदर पहले 45-50 करोड़ का बिजनेस करेंगी, लेकिन फिल्म पहले दिन बस 26 करोड़ ही कमा पाई। वहीं, दूसरे फिल्म ने 29 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन तो मूवी की हालत और ज्यादा खस्ता नजर आ रही है। फिल्म 19.5 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई। बता दें कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अभी तक 74.5 करोड़ की कमाई कर पाई है। सिकंदर 3 दिन में अपने बजट का आधा भी नहीं का पाई है। सिकंदर का बजट 200 करोड़ है।

जीरो ऑडियंस की वजह से सिकंदर के शो कैंसिल

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि, इस बार सलमान को दर्शकों की तरफ से खास ईदी नहीं मिल पाई। इसी बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है कि सिकंदर के कई शोज जीरो ऑडियंस की वजह से कैंसिल कर दिए गए हैं। फिल्म समीक्षक आमोद मेहरा ने शेयर किया कि सिकंदर के कुछ शो जीरो दर्शकों के कारण रद्द किए जा रहे हैं। वहीं, फैन्स का कहना है कि फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। बताया जा रहा है कि मुंबई के कुछ मल्टीप्लेक्सों में भी सिकंदर के नाइट शो की जगह द डिप्लोमैट और एल2 एम्पुरान जैसी फिल्में दिखाई जा रही है। सूरत, अहमदाबाद, इंदौर और भोपाल के सिनेमाघरों से सिकंदर को हटाना शुरू कर दिया क्योंकि बहुत कम लोग टिकिट खरीद रहे थे।

सलमान खान की फिल्म सिकंदर की स्टार कास्ट

सलमान खान की फिल्म सिकंदर की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में उनके साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, प्रतीक बब्बर हैं। फिल्म को साजिद नाडियावाला ने प्रोड्यूस किया है। 200 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगदास है, जिन्होंने गजनी जैसी हिट फिल्म डायरेक्ट की थी।

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी