क्या हुआ Himansh Kohli को? 15 दिन से हॉस्पिटल में एडमिट हैं एक्टर

Published : Apr 01, 2025, 04:54 PM IST
Himansh Kohli

सार

एक्टर हिमांश कोहली 15 दिन से अस्पताल में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी. फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

Himansh Kohli Health: पॉपुलर एक्टर हिमांश कोहली पिछले 15 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इसका खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर किया है। हालांकि, इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

हिमांश कोहली का खुलासा

हिमांश कोहली ने आगे कहा, ‘मैं पिछले 10-15 दिनों से पूरी तरह से गायब था। ये हेल्थ कंसर्न थे और ये चीजें हमेशा अनएक्सपेक्टेड होती हैं। पिछले 15 दिन मेरे लिए बेहद कठिन थे। इस दौरान मेरे करीबी लोगों ने मेरा साथ दिया। कई बार जब मैं मानसिक रूप से कमजोर पड़ जाता था, जब मैं टूट रहा था, तो वो मेरे साथ खड़े थे, जैसे मेरी फैमली और दोस्त। मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं आज थोड़ा बेहतर महसूस कर रहा हूं। यही वजह है कि मैं अपने फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर कर पा रहा हूं।’

 

हिमांश कोहली की बीमारी में चट्टान बनकर खड़े रहे यह लोग

हिमांश कोहली ने आगे कहा, 'मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा। थोड़ा सा कमजोर महसूस कर रहा हूं अभी। जल्दी ठीक हो जाऊंगा आपके प्यार और दुआओं से। मैं अचानक एक खतरनाक स्थिति में पहुंच गया था, और इसने मुझे एहसास दिलाया कि किसी को भी अपने स्वास्थ्य को हल्के में नहीं लेना चाहिए। मुझे खुशी है कि मैं अब ठीक हो रहा हूं।'

इस वीडियो को शेयर करते हुए हिमांश ने लिखा, ‘पिछले 15 दिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से मुश्किल भरे थे, लेकिन मेरा परिवार और दोस्त चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे। उन्होंने सुनिश्चित किया कि मैं ठीक रहूं, और जब भी मैं टूटा, उन्होंने मुझे ताकत, प्यार और देखभाल दी। रिकवरी ने मुझे स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना, स्वच्छ जीवन जीना, नेगेटिविटी को छोड़ना और ईश्वर के प्लान पर भरोसा करना सिखाया है। बाकी, जैसा मैंने कहा, आप सबके प्यार और दुआओं से चंगा भला हो जाऊंगा।’

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी