Dharmendra In Hospital Latest Update: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र कई दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट थे। कहा जा रहा था कि वो वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत नाजुक है। ऐसे में उनका पूरा परिवार उन्हें हॉस्पिटल देखने पहुंच रहा था। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें उनके घर के बाहर एंबुलेंस दिखाई दे रही है। ऐसे में इसे देखकर जहां कुछ लोग कुछ हैं। वहीं कुछ लोगों की चिंता बढ़ गई है।
इस वायरल वीडियो में एम्बुलेंस धर्मेंद्र के घर के बाहर दिखाई दे रही है। वहीं जब एम्बुलेंस के पीछे-पीछे बॉबी देओल भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोगों का कहना है कि देओल परिवार फैंस से कुछ छुपा रहा है। वहीं कुछ लोग कुछ हैं कि धर्मेंद्र हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर आ गए हैं। PTI की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. प्रतित समदानी ने बताया कि परिवार ने धर्मेंद्र को घर ले जाने का फैसला किया है, जिसके बाद उन्हें सुबह करीब साढ़े सात बजे अस्पताल से डिस्चार्ज करा दिया गया है। उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा क्योंकि परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें..
Dharmendra ने 7 फिल्मों को रिजेक्ट कर सही किया या गलत, BO रिकॉर्ड कार्ड
Dharmendra की हालत देख टूटे बॉबी देओल, सनी देओल उदास, आमिर खान GF संग हॉस्पिटल पहुंचे
आपको बता दें कुछ समय पहले यह अफवाह उड़ गई थी कि धर्मेंद्र का निधन हो गया। हालांकि, धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल ने इसे फर्जी खबर बताया है और कहा है कि उनकी हालत स्थिर है और वे रिकवर हो रहे हैं। ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'ऐसा लगता है कि मीडिया अति उत्साह में है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं। हम सभी से हमारे परिवार को गोपनीयता पर ध्यान देने की गुजारिश करते हैं । पापा के जल्दी ठीक होने की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।'
धर्मेन्द्र को 31 अक्टूबर को सांस लेने तकलीफ के बाद आस्पताल लाया गया था। इसके बाद वहां उन्हें आईसीयू में एडमिट कर दिया गया था। उस वक्त ऐसी खबर आई थी कि वे रुटीन चेकअप के लिए वहां गए थे और उन्होंने अपनी मर्जी से एडमिट होने का फैसला लिया था।