
Dharmendra In Hospital Latest Update: दिग्गज बॉलीवुड स्टार धर्मेन्द्र का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में चल रहा है और उनकी फैमिली की मानें तो उनकी हालत में सुधार हो रहा है। लेकिन 89 साल के ही-मैन की हालत ने उनके परिवार को तोड़कर रख दिया है। खासकर उनके दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल का बुरा हाल है। क्योंकि दोनों ही अपने पापा के बेहद करीब हैं। मंगलवार रात बॉबी अस्पताल में धर्मेन्द्र का हाल जानने पहुंच और जब वे वहां से लौटे तो उनके चेहरे पर तनाव के भाव थे। उन्हें इस हाल में देखना उनके और धर्मेन्द्र के फैन्स को परेशान कर रहा है।
धर्मेन्द्र को देखकर ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से निकलते हुए बॉबी देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें पैपराजी से मुंह छुपाते देखा जा सकता है। उनके चेहरे पर अपने पापा की हालत को देखते हुए टेंशन के भाव साफ़ देखे जा सकते हैं। उनका यह वीडियो इंटरनेट यूजर्स को इमोशनल कर रहा है। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "हिम्मत रखिए। भगवान धर्मेन्द्र की फैमिली को ताकत दे।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मजबूत रहिए लार्ड बॉबी।"वहीं कई लोग इस मुश्किल घड़ी में धर्मेन्द्र की फैमिली का पीछा कर रहे पैपराजी को फटकार लगा रहे हैं और उन्हें स्पेस देने की गुजारिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : धर्मेन्द्र की हालत अब कैसी? बेटे सनी देओल की टीम ने अभी-अभी दिया अपडेट
मंगलवार को सनी देओल पूरे दिन अस्पताल में पापा धर्मेन्द्र के साथ ही रहे और शाम को वे वहां से रवाना हुए। उनका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है और उनके चेहरे पर भी मायूसी के भाव दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 80 पार 3 स्टार, 2 अस्पताल में भर्ती, एक लड़खड़ा कर गिरा, जानिए कैसी है तीनों की हालत
आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने वहां भर्ती दिग्गज सुपरस्टार धर्मेन्द्र का हाल जाना और फिर वहां से रवाना हो गए। इस दौरान गौरी पैपराजी को देखकर अपना छुपाती नज़र आईं।
दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा खुद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन इस हाल में भी वे अपने दोस्त धर्मेन्द्र की चिंता कर रहे हैं। चोपड़ा के दामाद विकास भल्ला ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा, "सुबह मैं उनसे मिलने गया था। वे एकदम ठीक हैं और खुश हैं। लेकिन जाहिरतौर पर वे धर्मेन्द्र की सेहत को लेकर चिंतित थे।" बता दें कि प्रेम चोपड़ा को वायरल इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।