Dharmendra की बिगड़ी सेहत पर फैन्स में चिंता बढ़ी थी। सनी देओल की टीम ने बताया कि वह ठीक हो रहे हैं और इलाज का असर हो रहा है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, फैंस उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। 

Sunny Deol Team On Dharmendra Health: 89 साल के सुपरस्टार धर्मेन्द्र की सेहत को लेकर उनके चाहने वाले लगातार चिंता में हैं। खासकर, जबसे उनके वेंटिलेटर पर होने और निधन की झूठी खबर मीडिया में आई है, उनके फैन्स का दिल बैठा जा रहा है। हर कोई दिग्गज स्टार की सलामती की दुआ कर रहा है और जानना चाह रहा है कि उनके चहेते स्टार की हालत अब कैसी है। धर्मेन्द्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल पहले ही इस बारे में स्टेटमेंट दे चुकी हैं और अब उनके बेटे सनी देओल की ओर से भी हेल्थ अपडेट दी गई है।

सनी देओल की टीम ने धर्मेन्द्र की सेहत को लेकर क्या कहा?

सनी देओल की टीम ने मंगलवार को आधिकारिक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने लिखा, "सर (धर्मेन्द्र) ठीक हो रहे हैं और उन पर दवाओं का असर हो रहा है। आइए उनकी अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए दुआ करें।" इससे पहले जब सोमवार शाम धर्मेन्द्र के वेंटिलेटर पर होने की खबर मीडिया में आई थी, तब भी सनी देओल की टीम ने बयान जारी कर इसका खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि ही-मैन की हालत स्थिर है और वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। हालांकि, उन्होंने वेंटिलेटर पर होने की ख़बरों का खंडन नहीं किया और ना ही इसकी पुष्टि की। सनी की देओल ने धर्मेन्द्र की सलामती के लिए दुआ करने और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने की गुजारिश भी की थी।

यह भी पढ़ें : Dharmendra के घर बाहर ये कैसी तैयारी? वायरल वीडियो ने बढ़ाई फैन्स की चिंता

कब से अस्पताल में भर्ती हैं सुपरस्टार धर्मेन्द्र

धर्मेन्द्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हुए लगभग 12 दिन का वक्त हो गया है। 31 अक्टूबर को उन्हें सांस लेने तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। तब से वे आईसीयू में भर्ती हैं। शुरुआत में डॉक्टर्स ने कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है। लेकिन 10 नवम्बर को अचानक उनकी सेहत फिर बिगड़ी और उनके वेंटिलेटर पर होने की खबर मीडिया में आई। धर्मेन्द्र बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार हैं, जो 7 दशक से फिल्मों में एक्टिव हैं और 300 से ज्यादा मूवीज में काम कर चुके हैं।