Dharmendra स्वास्थ्य अपडेट: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं। वेंटिलेटर पर होने की खबरें झूठी हैं। परिवार ने कहा, वे इलाज के बाद ठीक हो रहे हैं। पुलिस बैरिकेड्स की वजह से फैन्स चिंतित हैं। 

दिग्गज बॉलीवुड स्टार धर्मेन्द्र की सेहत को लेकर उनके फैन्स चिंता में पड़े हुए। सोमवार दोपहर को वेंटिलेटर पर होने की खबर आई और फिर मंगलवार सुबह अचानक से उनके निधन की झूठी खबर मीडिया में आ गई। हालांकि, धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने इन ख़बरों को खंडन किया और मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली। लेकिन इस पूरे दरमियान कुछ चीजें ऐसी भी हो रही हैं, जो धर्मेन्द्र के चाहने वालों की टेंशन बढ़ा रही है। जैसे कि अस्पताल में सेलेब्स की चहल-पहल बढ़ना और वहां से उनका उदास चेहरे के साथ लौटना। इस बीच धर्मेन्द्र के घर के बाहर का एक वीडियो सामने आया है, जो कयासों को हवा दे रहा है।

धर्मेन्द्र के घर के बाहर क्या तैयारी चल रही?

धर्मेन्द्र के घर के बाहर से जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वहां पुलिस बैरिकेड्स रखे जाते देखा जा सकता है। न्यूज एजेंसी ANI ने यह वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "एक्टर धर्मेन्द्र के अस्पताल में भर्ती होने की वजह से उनके घर के बाहर पुलिस बैरिकेड्स लगाए।" पोस्ट में इसके अलावा और कुछ भी नहीं लिखा है, लेकिन बैरिकेड्स देखकर धर्मेन्द्र के फैन्स चिंतित हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

View post on Instagram

यह भी पढ़ें : Dharmendra के निधन की खबर, बेटी ईशा देओल ने सामने आकर कहा- वे ठीक हो रहे

धर्मेन्द्र के घर बैरिकेड्स देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट

धर्मेन्द्र के घर के बाहर आते बैरिकेड्स देखकर एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "न्यूज में दिखा रहे हैं कि वे स्थिर हैं।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "संभवतः दुखद खबर आ रही है।" एक यूजर का कमेंट है, "ये लोहे की आवाज़ ग़मगीन माहौल की ओर इशारा कर रही है।" एक यूजर ने लिखा, "भाई अभी तक हैं। इतनी भी जल्दी मत करो।" इतना ही नहीं, कई अन्य इंटरनेट यूजर्स ने तो धर्मेन्द्र को श्रद्धांजलि तक दे डाली है।

धर्मेन्द्र की हालत अब कैसी है?

धर्मेन्द्र की मौत की झूठी खबर वायरल होने के बाद उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर उनकी सेहत की अपडेट दी। उन्होंने फर्जी ख़बरें फैलाने वाले चैनल्स को फटकार लगाई और लिखा कि धर्मेन्द्र पर इलाज का असर हो रहा है और वे ठीक हो रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

IFTDA ने लगाई फेक न्यूज फैलाने वालों को फटकार

इस बीच इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने धर्मेन्द्र की मौत की झूठी ख़बरें फैलाने वालों को फटकार लगाईं है। उन्होंने इस मामले में आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें लिखा है कि धर्मेन्द्र सिर्फ एक एक्टर नहीं हैं, एक इमोशन हैं, इंसानियत की मिसाल हैं और ऐसे आइकॉन के बारे में ऐसी ख़बरें फैलाना उन्हें प्यार और सम्मान देने वाली भारतीय जनरेशंस का अपमान है। नीचे पूरा स्टेटमेंट पढ़ सकते हैं...