
89 साल के धर्मेंद्र की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही हैं। सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीच में उनके निधन की भी खबर उड़ी थी, लेकिन परिवारवालों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी से अपील की कि वे गलत अफवाह ना फैलाए। वहीं, नवभारत टाइम्स का ताजा रिपोर्ट की मानें तो धर्मेंद्र की हालत की जस की तस बनी हुई है। डॉक्टर लगातार उन्हें वॉच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगले कुछ घंटे उनके लिए काफी क्रिटिकल है। शाम को हेमा मालिनी बेटी ईशा देओल के साथ पति को देखने अस्पताल पहुंची थी। दोनों के चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही थी। दोनों के साथ धर्मेंद्र का भतीजा अभय देओल भी था।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र की एक बेटी दिल्ली और दूसरी बेटी विदेश में रहती हैं। दोनों ही बेटियां मुंबई पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि दोनों जल्दी ही पापा का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचने वाली है। दूसरी और धर्मेंद्र के जुहू वाले बंगले के बाहर बड़ी संख्या में फैन्स और पुलिस बल तैनात है। सभी सुपरस्टार का हालचाल जानने को उत्सुक है। बता दें कि कुछ देर पहले ईशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी भी अस्पताल पहुंचे थे। वहीं, एक्टर-प्रोड्यूसर अकबर खान धर्मेंद्र के बंगले पर पहुंचे थे। आपको बता दें कि धर्मेंद्र का हालचाल जानने सलमान खान, शाहरुख खान, आर्यन खान, अमिषा पटेल, गोविंदा सहित अन्य सेलेब्स भी हॉस्पिटल पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें... क्या आप जानते हैं हेमा मालिनी को किस नाम से बुलाते हैं धर्मेंद्र के दोनों बेटे?
हाल ही में खबर आई है कि आमिर खान भी धर्मेंद्र का हालचाल जानने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान आमिर काफी हैरान-परेशान नजर आए। वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड हाथों से अपना चेहरा छुपाती नजर आईं। शाम को धर्मेंद्र के दोनों पोते करन और राजवीर देओल भी अस्पताल के बाहर नजर आए थे। दादा से मिलने के बाद दोनों अपनी दादी के पास जुहू वाले बंगले गए थे। बता दें कि फैन्स लगातार सोशल मीडिया के जरिए धर्मेंद्र के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।
ये भी पढ़ें... धर्मेंद्र वर्सेस सनी-बॉबी देओल: बाप-बेटों में से किसके पास ज्यादा दौलत?