
फरहान अख्तर ने फिल्म 'दिल चाहता है' का डायरेक्शन किया था। इस फिल्म में लीड रोल में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना थे। वहीं अब एक इंटरव्यू में फरहान ने खुलासा किया कि इस फिल्म में आमिर को कास्ट करने के लिए उन्हें आठ महीने तक इंतजार करना पड़ा था। इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे की मजेदार वजह भी बताई।
फरहान ने बताया कि उन्होंने आमिर के फैसले का महीनों इंतजार करने के बाद, उनके घर की वीडियो डोरबेल के जरिए पूरी स्क्रिप्ट पढ़कर सुनाई। उन्होंने कहा, 'फिर मैं उनके घर गया और उनके गेट के बाहर खड़े होकर वीडियो डोरबेल के जरिए पूरी स्क्रिप्ट पढ़ने लगा। आखिरकार आमिर मान गए। जब मैंने उन्हें स्क्रिप्ट दी थी, तो उसमें डायलॉग इंग्लिश में लिखे थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे यह फिल्म इंग्लिश में बनानी चाहिए, लेकिन मैंने कहा कि मैं हिंदी डायलॉग के साथ वापस आऊंगा।' फिल्म पर दोबारा काम करने के बाद भी, आमिर ने और समय मांगा- जिससे फरहान का इंतजार आठ महीने लंबा हो गया।
ये भी पढ़ें..
Haq Vs Jatadhara Day 4: दोनों फिल्मों की हालत खस्ता, पाई-पाई कमाने को हुईं मोहताज
धर्मेन्द्र की हालत अब कैसी? बेटे सनी देओल की टीम ने अभी-अभी दिया अपडेट
फरहान ने यह भी बताया कि उनके पिता जावेद अख्तर ने आमिर को पर्सनली फोन करके फिल्म में काम करने को कहने का सोचा था। इस बारे में बात करते हुए फरहान ने कहा, 'आमिर ने मेरे पिता से कहा था कि अच्छा हुआ कि आपने मुझे फोन नहीं किया, क्योंकि अगर आप फोन करते, तो शायद मैं फरहान से नहीं मिल पाता। मैं देखना चाहता था कि वो मुझे फिल्म में चाहते हैं, और वो मेरा इंतजार करने को तैयार हैं। मैं उनके दृढ़ संकल्प को परखना चाहता था।'
आपको बता दें 'दिल चाहता है' साल 2001 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म तीन करीबी दोस्तों- आकाश (आमिर खान), समीर (सैफ अली खान) और सिद्धार्थ (अक्षय खन्ना) की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्यार, दिल टूटने और कॉलेज के बाद बड़े होने की कहानी बयां करते हैं। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और इस क्लासिक कल्ट फिल्म ने कई अवॉर्ड्स भी जीते थे।