
सिनेमाघरों में इस वक्त कुछ फिल्में देखने को मिल रही है। इनमें एक्शन थ्रिलर के साथ हॉरर मूवीज भी शामिल है। वहीं, बीते शुक्रवार यानी 7 नवंबर को दो अलग-अलग सब्जेक्ट की धमाकेदार फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये मूवी थी यामी गौतम की हक और सोनाक्षी सिन्हा की जटाधारा। दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है। यामी की मूवी तो फिर भी थोड़ा बहुत दम भर रही है, लेकिन सोनाक्षी की फिल्म की हालत बहुत ज्यादा खस्ता है। इसी बीच दोनों ही फिल्मों का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है।
सबसे पहले बात करते है यामी गौतम की फिल्म हक के कलेक्शन की। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ के साथ अपना खाता खोला था। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और इसने 3.35 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन फिल्म की कमाई 3.85 करोड़ रही। वहीं, पहले सोमवार फिल्म की हालत खस्ता रही। इसने 1.05 करोड़ का कारोबार किया। हक ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक नेट 10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, इसका ग्रास कलेक्शन 12 करोड़ है। मूवी ने ओवरसीस में अभी तक 3.75 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं, वर्ल्डवाइड इसका बिजनेस अभी तक 15.75 करोड़ हो गया है। इस मूवी की डायरेक्टर सुपर्ण एस वर्मा हैं। इसे पिक्चर्स, इनसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियो के बैनर तले बनाया गया है। इसमें यामी के साथ इमरान हाशमी, वर्तिका सिंह, शीबा चड्ढा और दानिश हुसैन लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें...Thalapathy Vijay की जन नायगन कब और किस OTT पर देखने मिलेगी, रिवील हुई डिलेट
यामी गौतम की फिल्म के साथ सोनाक्षी सिन्हा की मूवी जटाधारा भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसे हिंदी और तेलुगु में एक साथ रिलीज किया गया। सोनाक्षी की मूवी की हालत बहुत ज्यादा खराब है। फिल्म ने पहले दिन 1.07 करोड़ के ओपनिंग की थी। दूसरे दिन इसने 1.07 करोड़ कमाए। तीसरे दिन इसका कलेक्शन 1.25 करोड़ का रहा। वहीं, चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने चौथे दिन 55 लाख का बिजनेस किया। जटाधारा ने अभी तक इंडिया बॉक्स ऑफिस पर नेट 3.94 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म का ग्रास कलेक्शन 4.60 करोड़ है। ओवरसीज में फिल्म ने 55 लाख कमाए है। वहीं, वर्ल्डवाइड इसकी कमाई अभी तक 5.15 करोड़ रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक जयसवाल और वेंकट कल्याण हैं। इसे जी स्टूडियो के सहयोग से एसकेजी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णन, रवि प्रकाश, राजीव कनकला और सुभलेखा सुधाकर लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें...धर्मेन्द्र की हालत अब कैसी? बेटे सनी देओल की टीम ने अभी-अभी दिया अपडेट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।