- Home
- Entertainment
- Bollywood
- क्या आप जानते हैं हेमा मालिनी को किस नाम से बुलाते हैं धर्मेंद्र के दोनों बेटे?
क्या आप जानते हैं हेमा मालिनी को किस नाम से बुलाते हैं धर्मेंद्र के दोनों बेटे?
धर्मेंद्र की तबीयत ठीक नहीं है। वे ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती। धर्मेंद्र के आसपास उनका पूरा परिवार है। सनी-बॉबी देओल से लेकर हेमा मालिनी-ईशा देओल सभी अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसी बीच बताते हैं कि धर्मेंद्र के बेटे हेमा को किस नाम से बुलाते हैं।

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी
धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी है हेमा मालिनी। कपल ने साथ में कई फिल्में की और प्यार हो गया। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवाले इसके खिलाफ थे। हालांकि, फिर भी दोनों ने सबके खिलाफ जाकर शादी की।
हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की फिल्में
हेमा मालिनी-धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में साथ काम किया। दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद किया गया। दोनों ने शोले, चरस, प्रतिज्ञा, चाचा भतीजा, अली बाबा चालीस चोर सहित कई हिट फिल्में दी।
ये भी पढ़ें...धर्मेंद्र वर्सेस सनी-बॉबी देओल: बाप-बेटों में से किसके पास ज्यादा दौलत?
हेमा मालिनी का खुलासा
हर किसी के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर धर्मेंद्र के बेटे सनी और बॉबी देओल उनकी दूसरी पत्नी को किस नाम से बुलाते हैं। इसका खुलासा खुद हेमा मालिनी ने एक पुराने इंटरव्यू में दिया था।
हेमा मालिनी को किस नाम से बुलाते हैं सनी-बॉबी
हेमा मालिनी ने सालों पहले दिए इंटरव्यू में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया था कि सनी और बॉबी देओल उन्हें हेमा जी कहकर बुलाते हैं।
धर्मेंद्र के दोनों बेटे फिल्म स्टार
धर्मेंद्र की तरह ही उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल ने फिल्म लाइन में करियर बनाया। सनी ने फिल्म बेताब और बॉबी ने फिल्म बरसात से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। दोनों की डेब्यू फिल्म हिट रही थी।
धर्मेंद्र की फैमिली
धर्मेंद्र की फैमिली की बात करें तो उनके 2 परिवार हैं। पहले परिवार में पत्नी प्रकाश कौर और 4 बच्चे हैं। वहीं, दूसरी फैमिली में पत्नी हेमा मालिनी और 2 बेटियां हैं।
ये भी पढ़ें...100 एकड़ में फैला है धर्मेंद्र का फॉर्महाउस, 10 PHOTOS में देखें खूबसूरत नजारा