Dharmendra जब अपने बेटों के अफेयर पर बोले, कहा था- मेरे लड़के बहुत सीधे हैं

Published : Nov 11, 2025, 01:05 PM IST

दिग्गज बॉलीवुड स्टार धर्मेन्द्र अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। 89 साल के धर्मेन्द्र बेहद बिंदास इंसान हैं, जो अपने बेटों के अफेयर के बारे में भी खुलकर बात करते हैं।

PREV
15
धर्मेन्द्र की बातें सुन सनी-बॉबी को भागना पड़ता था

फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में धर्मेन्द्र के किस्से शेयर किए थे। उस वक्त शर्मा ने बताया था कि शूटिंग के दौरान धर्मेन्द्र अपने बेटों की खूब टांग खींचे थे। कई बार तो ऐसा होता था कि सनी और बॉबी को वहां से भागना पड़ता था।

यह भी पढ़ें : Dharmendra के निधन की अफवाह पर भड़कीं हेमा मालिनी, बोलीं- जो हो रहा, वो माफ़ी लायक नहीं

25
अनिल शर्मा ने सुनाया 'अपने' के सेट का किस्सा

अनिल शर्मा ने फिल्म 'अपने' के सेट का एक किस्सा बताया था, जिसमें धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल तीनों ने साथ काम किया था। अनिल के मुताबिक़, वे धर्मेन्द्र के साथ बैठे हुए थे, तब उन्होंने अपने बेटों को मासूम बताया था और मजाकिया लहजे में कहा था कि उन्हें कोई हीरोइन नहीं मिल रही। हालांकि, धर्मेन्द्र ने इस दौरान यह ध्यान नहीं दिया कि सनी और बॉबी भी वहीं मौजूदए थे।

यह भी पढ़ें : Dharmendra के निधन की खबर, बेटी ईशा देओल ने सामने आकर कहा- वे ठीक हो रहे

35
धर्मेन्द्र ने कहा था- मेरे लड़के बड़े सीधे हैं

बकौल अनिल शर्मा, "धरम जी, सनी, बॉबी और मैं सब वैनिटी वैन में साथ बैठे थे। धरमजी ने कहा, 'मेरे लड़के बड़े सीधे हैं।' उन्हें यह एहसास नहीं हुआ कि उनके बेटे वहीं बैठे हुए थे। वे आगे बोले, 'इनका यार कुछ हीरोइन के साथ चक्कर नहीं चलता कभी। कोई बड़ी हीरोइन मिलती नहीं है कभी दोनों को। और मेरे टाइम को देखो, सब हीरोइनें पीछे आती रहती थीं। सब पड़ी रहती थीं पीछे।' यह सुनकर सनी और बॉबी चुपचाप वैनिटी वैन से बाहर चले गए।"

45
धर्मेन्द्र ने खुद को भी बताय्या था सीधा

अनिल शर्मा आगे कहते हैं, "धर्मेन्द्र ने अपनी बात जारी राखी और कहा, 'इनको समझ नहीं आता। बड़े सीधे हैं लड़के।' फिर उन्होंने बोला, 'मैं भी बड़ा सीधा हूं।' और फिर हंसने लगे।" अनिल शर्मा ने आगे धर्मेन्द्र के दौर को याद किया और कहा कि अपने ज़माने में वे बेहद आकर्षक और करिश्माई थे। बकौल शर्मा, "धर्मेन्द्र की पर्सनैलिटी इतनी आकर्षक थी कि हर बड़ी एक्ट्रेस उनके साथ काम करना चाहती थी।"

55
बॉलीवुड में किससे जुड़ा देओल फैमिली के स्टार्स का नाम

फिल्मों में आने से पहले ही प्रकाश कौर से शादी कर चुके धर्मेन्द्र का नाम बॉलीवुड में अनीता राज और हेमा मालिनी जैसी हीरोइनों से जुड़ा। बाद में हेमा से तो उनकी शादी भी हुई। बात सनी देओल की करें तो उनका नाम अमृता सिंह और डिंपल कपाड़िया के साथ जुड़ा। हालांकि, उन्होंने बाद में पूजा से शादी की। बॉबी देओल का नाम नीलम के साथ जुड़ा, लेकिन उनकी शादी तान्या आहूजा से हुई।

Read more Photos on

Recommended Stories