Dharmendra को 71 साल पहले हुआ था Prakash Kaur से प्यार, अब ऐसा दिखता है कपल

Published : Jun 13, 2025, 05:29 PM ISTUpdated : Jun 13, 2025, 05:35 PM IST

धर्मेंद्र और प्रकाश कौर ने 71वीं सालगिरह मनाई! बॉबी देओल ने शेयर की खूबसूरत पारिवारिक तस्वीरें। देखें कैसे समय के साथ और भी गहरा हुआ इनका प्यार।

PREV
16

धर्मेंद्र और प्रकाश कौर अपनी नई तस्वीर में मुस्कुराते हुए नज़र आए। 1954 में शादी करने के बाद इन दोनों ने साल 2025 में अपनी 71वीं शादी की सालगिरह मनाई।

26

बॉबी देओल ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पेरेंटस धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की सालगिरह मनाते हुए  तस्वीर शेयर की है । 71 साल की शादी के बाद भी इस कपल में आज भी उतना ही प्यार नजर आ रहा है।

36

बॉबी देओल द्वारा शेयर किए गए अनमोल पलों में  धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के साथ बेटे की जन्मदिन की पिक्स भी शामिल हैं। देओल फैमिली की नई जनरेशन दादा-दादी पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। 

46

धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत से पहले 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी। उस समय उनकी उम्र महज 19 साल थी। 

56

अब धर्मेंद्र और प्रकाश कौर से उनके चार बच्चे हैं,  जिनके नाम अजय सिंह (सनी), विजय सिंह (बॉबी), विजेता और अजेता देओल हैं। 

66

धर्मेंद्र साल 1970 में तुम हसीन मैं जवां' के सेट पर हेमा मालिनी से मिले थे। दोनों के बीच काफी सालों तक दोस्ती रही । आखिरकार दोनों ने शादी कर ली और 1981 और 1985 में बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल का वेलकम किया।

Read more Photos on

Recommended Stories