बॉलीवुड को सुपरहिट फिल्म देने वाले Sanjay Gadhvi का निधन, 57 साल में इस वजह से हुई मौत

Published : Nov 19, 2023, 12:32 PM ISTUpdated : Nov 19, 2023, 01:12 PM IST
Sanjay Gadhvi passed away

सार

संजय गढ़वी  ( Sanjay Gadhvi passed away ) का 57 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने धूम के बाद धूम 2 ( Dhoom 2 )  का डायरेक्शन किया था । उनकी मौत पर बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने दुख जताया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । धूम के डायरेक्टर संजय गढ़वी ( Dhoom director Sanjay Gadhvi passed away) का रविवार, 19 नवंबर को 57 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है । उनके क्लोज फ्रेंडस के मुताबिक, वह मूवी मैराथन के लिए एक मल्टीप्लेक्स में गए थे। 
 

संजय गढ़वी ने किया सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन

संजय कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने धूम और धूम 2 ( Dhoom 2 ) जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों का डायरेक्शन के लिए जाना जाता था। इसमें ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन ने लीड रोल निभाया था। गढ़वी ने मेरे यार की शादी है और इमरान खान के लीड रोल वाली किडनैप, अजब गज़ब लव और ऑपरेशन परिंदे को भी डायरेक्शन किया है।

यशराज फिल्म्स ने शेयक किए इमोशन

बॉलीवुड सेलेब्स ने इसे बेहद दुखद बताया है। यशराज फिल्म्स ( Yash Raj Films ) के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल ने लिखा, "उन्होंने पर्दे पर जो जादू रचाया है उसे हमेशा याद रखा जाएगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। #संजयगढ़वी।"

 

 

कुणाल कोहली ने जताया दुख 

फिल्म डायरेक्टर कुणाल कोहली ने लिखा, "This is beyond shocking, RIP. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे आपकी मौत के लिए मैसेज लिखना पड़ेगा। YRF में कई सालों तक काम कर चुके हैं। तुम्हें मिस करूंगा मेरे दोस्त। यह बहुत टफ है कबूल करना।"

 

 

संजय गढ़वी ने फ्लॉप से की शुरुआत

संजय ने पहली बार 2000 में तेरे लिए के साथ डायरेक्शन के रूप में शुरुआत की, हालांकि फिल्म फ्लॉप हो गई थी । हालांकि, उन्हें 2002 में उदय चोपड़ा, ट्यूलिप जोशी, जिमी शेरगिल और बिपाशा बसु अभिनीत मेरे यार की शादी है से सक्सेस मिलना शुरु हुआ। इसके बाद, उन्होंने किडनैप, अजब गज़ब लव और ऑपरेशन, परिंदे जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया।

ये भी पढ़ें-

कार में मिली 45 साल के इस एक्टर की लाश, होटल की पार्किंग में खड़ी थी लग्जरी गाड़ी

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Disha Patani को फिर हुआ प्यार? क्या 5 साल छोटे इस सिंगर को कर रहीं डेट
Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन