
एंटरटेनमेंट डेस्क । ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी ( Orhan Awatramani, aka Orry) बी-टाउन सेलिब्रिटीज के साथ स्पॉट किया जाता है। वह ज्यादातर यंग जनरेशन की एक्ट्रेस के साथ औरी को स्पॉट किया जाता है। वहीं लोगों को इस बात को जानने की बहुत उत्सुकता है की वह कौन हैं, करते क्या हैं। हालांकि, उनके बारे में सटीक तौर पर कोई इंफऑर्मेशन शेयर नहीं की गई है। कभी किसी इंटरव्यू में सेलेब्रिटी हल्के-फुल्के मूड में जरुर कुछ कह जाते हैं। ऑफीशियल तौर पर और के बारे में किसी के पास ज्यादा जानकारी नहीं है।
सारा अली और अनन्या पांडे से करन ने पूछा सवाल
हाल ही में कॉफी विथ करन शो में सारा अली खान और अनन्या पांडे ने औरी के वर्क प्रोफाइल के बारे में जानकारी दी थी । लेकिन कुछ भी श्योरिटी से नहीं कहा था। हालांकि कियारा आडवाणी ने एक बार औरी के बारे में पर्सनल नॉलेज से इंफर्मेशन शेयर की थी ।
कियारा आडवाणी ने किया ओरहान अवत्रामणि के बारे में खुलासा
हाल ही में कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) और शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो साल 2019 का है, जब शाहिद और कियारा की फिल्म कबीर सिंह रिलीज होने वाली थी। वीडियो में शाहिद और कियारा एक इंटरव्यू में सवालों का जवाब दे रहे थे। कियारा, प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सॉफ्ट मेकअप और ओपन हेयर के साथ कियारा ने अपने लुक को कंपलीट किया। वहीं शाहिद सफेद कुर्ते में बेहद हैंडसम लग रहे थे।
कियारा ने औरी के बताया अपना जूनियर
वीडियो में औरी कियारा और शाहिद को उनकी अपकमिंग फिल्म कबीर सिंह के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस पर शाहिद ने एक्ट्रेस से पूछा 'ये कौन है'। इस पर कियारा ने खुलासा किया कि ओरी अवत्रामणि है। इसका भाई कबीर अवत्रामणि उनका क्लासफैलो था। औरी स्कूल में मेरा जूनियर था। ये रियली बहुत स्वीट लड़का है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।