World Cup Final से पहले सलमान खान को 'Tiger 3' की चिंता, Viral Video में देखें क्या बोले?

सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'टाइगर 3' भारत ही नहीं, ओवरसीज मार्केट में भी जमकर कमाई कर रही है। क्रिकेट वर्ल्डकप के दौरान भी थिएटर्स में इस फिल्म को देखने वालों की भीड़ उमड़ रही है। इस बीच वर्ल्डकप फाइनल से पहले सलमान ने फैन्स से खास अपील की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल से पहले सलमान खान ने अपने फैन्स को मैसेज दिया है, जो वायरल हो रहा है। 19 नवम्बर को खेले जा रहे फाइनल मैच को लेकर सलमान खान ने उम्मीद जताई है कि भारत ट्रॉफी अपने नाम करेगा। उन्होंने अपने फैन्स से गुजारिश की है कि वे मैच ख़त्म होते ही थिएटर्स में उनकी फिल्म 'टाइगर 3' देखें, जो हाल ही में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।

World Cup Final के पहले 'टाइगर 3' स्टार की गुजारिश

Latest Videos

'टाइगर 3' की सफलता का जश्न मना रहे फिल्म के लीड स्टार सलमान खान ने हाल ही में अपने फैन्स के लिए एक इवेंट होस्ट किया, जिसमें कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी समेत फिल्म की बाकी स्टार कास्ट भी शामिल हुई। इसी इवेंट के दौरान सलमान खान ने कहा, "दरअसल, बहुत अमेजिंग हो गया है कि वर्ल्ड कप भी था और इंडिया धड़ाधड़ मारे जा रहा था। हर गेम इंडिया जीती है और उस दौरान हम आए तो वो जो हमारे कलेक्शन हैं, वो बहुत ही अच्छे हैं। अब इंशाअल्लाह इंडिया कल जीत जाएगी और उसके बाद आप सब वापस थिएटर्स में।"

 

 

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्डकप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। बॉलीवुड की कई हस्तियां इस मैच का लुत्फ़ उठाने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी यह मैच देखने अहमदाबाद पहुंच सकते हैं।

सलमान खान की 'टाइगर 3' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवम्बर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत में फिल्म ने 201.50 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है। वहीं दुनियाभर में इसका ग्रॉस कलेक्शन 300 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ की भी अहम् भूमिका है।

और पढ़ें…

वह एक्ट्रेस, जिसने डेब्यू करते ही दी बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म

आज के दिन रिलीज हुईं ये 10 हिंदी फ़िल्में, 9 पांच करोड़ के नीचे सिमटीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh