IND VS AUS: अमिताभ बच्चन ना देखें वर्ल्ड कप फाइनल, जानिए आखिर ऐसा क्यों चाहते हैं लोग?

महानायक अमिताभ बच्चन का मानना है कि जब वे भारत का मैच नहीं देखते हैं तो टीम मैच जीत जाती है। उनके इस खुलासे के बाद क्रिकेट के फैन्स ने उनसे इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला वर्ल्ड कप फाइनल मैच ना देखने की गुजारिश की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच 19 नवम्बर, रविवार को अहमदाबाद (गुजरात) के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों फाइनलिस्ट टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया इसके लिए अहमदाबाद रवाना हो गई हैं। इस बीच क्रिकेट के बड़े फैन्स में शुमार महानायक अमिताभ बच्चन ने इस बात पर असमंजस जताया है कि उन्हें फाइनल मैच देखना चाहिए या नहीं। खास बात यह है कि बिग बी के फैन्स उनसे यह मैच ना देखने की गुजारिश कर रहे हैं।

ICC क्रिकेट वर्ल्डकप को लेकर अमिताभ बच्चन का असमंजस

Latest Videos

अमिताभ बच्चन ने गुरुवार रात अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "अब सोच रहा हूं कि जाऊं कि ना जाऊं।" उनका ट्वीट देखने के बाद ट्विटर यूजर्स तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने उनके दो दिन पुराने ट्वीट को कोट कर ट्वीट किया है कि वे ना जाएं और ना ही टीवी पर मैच देखें। एक यूजर ने लिखा है, "प्लीज मत जाना और ना ही टीवी पर मैच देखना।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ना जाइए, ना देखिए। भारत जीतेगा, आपने कहा था कि आपने मैच नहीं देखा और भारत जीत गया।" एक यूजर का कमेंट है, "मत जाओ, वरना हम मैच हार जाएंगे।" एक यूजर ने लिखा है, "अगर पनौती हो तो प्लीज मत जाना।"

 

 

अमिताभ बच्चन के किस ट्वीट को कोट कर रहे लोग

15 नवम्बर को ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्डकप का पहला सेमी-फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीछ था। भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की । मैच जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने लिखा था, "जब मैं नहीं देखता (मैच), हम जीत जाते हैं।"

 

 

अभिषेक बच्चन कर चुके अमिताभ बच्चन पर खुलासा

अभिषेक बच्चन ने 2011 में अपने पिता अमिताभ बच्चन के सुपरस्टीशन (अंधविश्वास) के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि जब भारत खेलता है तो बिग बी मैच नहीं देखते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि जब वे मैच देखते हैं तो भारत का विकेट गिर जाता है। इसलिए मैच के दौरान वे अपने कमरे से बाहर नहीं आते हैं। उनके मुताबिक़, पत्नी जया बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय उन्हें अपडेट देने के लिए रूम में जाते हैं।

और पढ़ें…

दिल्ली एयरपोर्ट पर रोके गए शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर, बोले- ये क्या चल रहा है...?

इस एक्ट्रेस ने इसी साल किया डेब्यू और बॉक्स ऑफिस पर छाप डाले 1500 करोड़

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh