शाहरुख खान की राह पर निकले रणबीर कपूर, Animal को हिट कराने के लिए अपनाई यह स्कीम

Published : Nov 17, 2023, 06:37 PM IST
Ranbir Kapoor

सार

रणबीर कपूर 'एनिमल' को हिट कराने के लिए एक शाहरुख खान की राह पर निकल पड़े हैं। दरअसल रणबीर बुर्ज खलीफा पर एनिमल का प्रमोशन करने वाले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' की वजह सुर्खियों में हैं। रणबीर को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, इस वजह से इसका जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि रणबीर ने फिल्म को हिट कराने के लिए ने शाहरुख खान की राह पकड़ ली है। दरअसल कहा जा रहा है कि रणबीर जल्द ही 'एनिमल' का स्पेशल टीजर दुबई के बुर्ज खलीफापर फैंस को दिखाने वाले हैं।

मेकर्स देंगे फैंस को विजुअल ट्रीट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने 'एनिमल' का एक स्पेशल टीजर तैयार किया है, जो 60 सेकंड का है। हालांकि, इस 60 सेकेंड के वीडियो में किस सीन को दिखाया जाएगा। इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अगर मेकर्स फिल्म की स्पेशल क्लिप दिखाते हैं, तो यह फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

इस ग्रैंड इवेंट में रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल नजर आएं। वहीं हाल ही में रणबीर कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि रणबीर इस इवेंट में शामिल होने के लिए दुबई के लिए ही रवाना हुए हैं।

5 भाषाओं में रिलीज होगी 'एनिमल'

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हो रही है। वहीं फैंस भी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रश्मिका मंदाना के साथ रणबीर कपूर की ये पहली फिल्म है। खबरों की मानें तो पहले कहा गया था फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड एक्ट्रेस है, लेकिन बाद रश्मिका का नाम सामने आया।

और पढ़ें..

जानिए शाहरुख खान की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में क्यों नहीं आया इमरान हाशमी को मजा?

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी