सलमान खान की 'टाइगर 3' करने से क्यों झिझक रहे थे इमरान हाशमी, एक्टर ने खुद किया खुलासा

Published : Nov 17, 2023, 02:01 PM IST
Emraan Hashmi

सार

इमरान हाशमी ने हाल ही में खुलासा किया कि वो सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' से झिझक रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इमरान ने पहली बार विलेन का रोल प्ले करने के बारे में बात की। इमरान ने कहा कि वो इस किरदार को निभाने को लेकर काफी कंफ्यूज थे।

इमरान हाशमी क्यों थे 'टाइगर 3' करने को लेकर कंफ्यूज

इमरान ने इस बारे में बात करेत हुए कहा, 'मैं सच कहूं तो इस किरदार को लेकर मुझे थोड़ा शक था, क्योंकि जैसे ही आप विलन शब्द सुनते हैं तो आपके दिमाग कुछ धारणाएं बन जाती हैं। मैंने आमतौर पर पॉजिटिव कैरक्टर्स निभाए हैं और कुछ ग्रे कैरक्टर्स भी। हालांकि, 'टाइगर 3' में जो गहराई, बारीकी और जो डीटेल्स थे वो मुझे काफी पसंद आए थे। मैं मेरे विलन के रोल को पसंद करने और टाइगर 3 को बॉक्स ऑफिस पर एक सफल फिल्म बनाने के लिए लोगों का आभारी हूं।'

सलमान खान के साथ काम करने को लेकर इमरान ने आगे कहा, 'मैं कुछ समय से सलमान को जानता हूं। उन्हें मैं पसंद हूं और मुझे वो। मुझे उनसे घबराहट नहीं हुई। अगर अपने को-स्टार्स को नहीं जानते हैं तो कुछ लोग घबरा जाते हैं। ऐसा मेरे साथ हुआ था जब मैं अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहा था, लेकिन यहां नहीं हुआ।'

'टाइगर 3' ने रिलीज के 5 दिनों में कमाए 187 करोड़ रुपए

आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित, 'टाइगर 3' रविवार, 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई है। इस फिल्म को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म ने रिलीज के 5 दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 187 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म में सलमान खान रॉ एजेंट टाइगर की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। कैटरीना कैफ आईएसआई एजेंट जोया की भूमिका में हैं। वहीं इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। 'टाइगर जिंदा है' (2017) और 'एक था टाइगर' (2012) के बाद यह 'टाइगर' फ्रेंचाइजी यह तीसरी फिल्म है।

और पढ़ें..

Fact Check: रश्मिका मंदाना के बाद काजोल हुईं डीपफेक का शिकार, कपड़े बदलते हुए एक्ट्रेस का वीडियो हुआ VIRAL

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी