
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इमरान ने पहली बार विलेन का रोल प्ले करने के बारे में बात की। इमरान ने कहा कि वो इस किरदार को निभाने को लेकर काफी कंफ्यूज थे।
इमरान हाशमी क्यों थे 'टाइगर 3' करने को लेकर कंफ्यूज
इमरान ने इस बारे में बात करेत हुए कहा, 'मैं सच कहूं तो इस किरदार को लेकर मुझे थोड़ा शक था, क्योंकि जैसे ही आप विलन शब्द सुनते हैं तो आपके दिमाग कुछ धारणाएं बन जाती हैं। मैंने आमतौर पर पॉजिटिव कैरक्टर्स निभाए हैं और कुछ ग्रे कैरक्टर्स भी। हालांकि, 'टाइगर 3' में जो गहराई, बारीकी और जो डीटेल्स थे वो मुझे काफी पसंद आए थे। मैं मेरे विलन के रोल को पसंद करने और टाइगर 3 को बॉक्स ऑफिस पर एक सफल फिल्म बनाने के लिए लोगों का आभारी हूं।'
सलमान खान के साथ काम करने को लेकर इमरान ने आगे कहा, 'मैं कुछ समय से सलमान को जानता हूं। उन्हें मैं पसंद हूं और मुझे वो। मुझे उनसे घबराहट नहीं हुई। अगर अपने को-स्टार्स को नहीं जानते हैं तो कुछ लोग घबरा जाते हैं। ऐसा मेरे साथ हुआ था जब मैं अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहा था, लेकिन यहां नहीं हुआ।'
'टाइगर 3' ने रिलीज के 5 दिनों में कमाए 187 करोड़ रुपए
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित, 'टाइगर 3' रविवार, 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई है। इस फिल्म को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म ने रिलीज के 5 दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 187 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म में सलमान खान रॉ एजेंट टाइगर की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। कैटरीना कैफ आईएसआई एजेंट जोया की भूमिका में हैं। वहीं इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। 'टाइगर जिंदा है' (2017) और 'एक था टाइगर' (2012) के बाद यह 'टाइगर' फ्रेंचाइजी यह तीसरी फिल्म है।
और पढ़ें..
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।