सार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें काजोल कैमरे के सामने कपड़े बदलते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि यह वीडियो असली नहीं है, इसे डीपफेक टेक्नोलॉजी से बनाया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ के डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी इसका शिकार हो गई हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें काजोल को अश्लील तरीके से पेश किया गया है। इस वीडियो को AI की डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से क्रिएट किया गया है। यह वीडियो देखने में इतना असली लग रहा है कि एक बार में देखने पर आप भी चकमा खा जाएंगे।
ऐसे पता चली वीडियो की सच्चाई
दरअसल इस वायरल वीडियो में काजोल कैमरा के सामने कपड़े चेंज करती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि इसका फैक्ट चेक होने के बाद पता चला है कि यह वीडियो असली में एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का है। इसे उन्होंने जून 2023 में टिक-टॉक पर 'गेट रेडी विद मी' ट्रेंड के तहत अपलोड किया गया था, जो काफी वायरल हुआ था। लेकिन अब किसी ने इसमें काजोल का चेहरा मॉर्फ करके इस्तेमाल कर दिया। अगर आप इस वीडियो को ध्यान से देखेंगे, तो इसमें कई बार चेहरा बदलता हुआ दिखाई देगा।
डीपफेक को लेकर लोग हुए परेशान
काजोल का यह वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। वहीं उनके फैंस इस वीडियो पर जमकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया था कि 'कैमरे में कपड़े बदलते कैद हुई काजोल देवगन।' अब ऐसे वीडियोज को देखकर लोगों की डीपफेक को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।
आपको बता दें सबसे पहले रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही थीं। इस फेक वीडियो वायरल होने के बाद रश्मिका ने इसे बेहद डरावना बताया था।
और पढ़ें..
Bigg Boss 17: सलमान खान करेंगे इस कंटेस्टेंट से अकेले में बात, आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट
काशी के घाट पर सनी लियोनी, पूर्व IPS अभिषेक सिंह ने की गंगा आरती, फैंस की उमड़ी भीड़