
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी हाल ही में शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे। हालांकि उन्हें इस पार्टी में ज्यादा मजा नहीं आया था। इस वजह से वो वहां से रात 12 बजे ही निकल गए थे। इस बात का खुलासा हाल ही में इमरान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे का कारण भी शेयर किया।
इमरान रखते हैं अपनी लाइफ को लो प्रोफाइल
ज़ूम एंटरटेनमेंट के साथ बातचीत के दौरान इमरान ने लो प्रोफाइल बनाए रखने के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा, 'मैं वहां 12 बजे तक निकल गया था। दरअसल, मैं रात 12 बजे के बाद नहीं जागता हूं, क्योंकि मैं सुबह 6:30 से 7 के बीच उठ जाता हूं।' इमरान ने कहा कि वो कोविड महामारी के बाद बहुत अनुशासित हो गए हैं और उन्हें ये लाइफस्टाइल बहुत पसंद है। आपको बता दें इमरान को हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में विलेन के रूप में देखा गया था।
ज्यादा पार्टी क्यों नहीं करते हैं इमरान हाशमी
इमरान ने आगे कहा, 'पता नहीं क्यों पर मैं ज्यादा पार्टी नहीं करता हूं। शायद इससे कुछ फायदा नहीं मिलता। पार्टियों में नहीं जाने की सबसे बड़ी समस्या यह है कि मैं शराब नहीं पीता हूं। मैं फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात करने से भी बचता हूं।' इमरान ने आगे कहा कि वो किसी फिल्म की स्क्रीनिंग में भी नहीं जाते हैं, क्योंकि फिर उन्हें बाहर आकर तारीफ करनी पड़ती है। इमरान कहते हैं, 'अगर मुझे कोई फिल्म नहीं पसंद है, तो मैं तारीफ नहीं कर सकता हूं। ऐसा नहीं है कि मैं फिल्म से नफरत करता हूं। बस मैं इसके बारे में झूठ नहीं बोल सकता। वो मेरे चेहरे पर दिख जाता है।'
इस साल 2 नवंबर को शाहरुख खान ने अपने 58वें बर्थडे पर एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की थी। वहीं शाहरुख की इस साल 'पठान' और 'जवान' सुपरहिट हुईं। इस वजह से भी यह सेलिब्रेशन खास था, जिसमें बी टाउन के कई सितारों ने शिरकत की थी। इस पार्टी में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, महेंद्र सिंह धोनी, कियारा आडवाणी और इमरान हाशमी जैसे सेलेब्स शामिल हुए थे।
और पढ़ें..
Bigg Boss 17: तो क्या मेकर्स ने बनाया इस कंटेस्टेंट को घर से बाहर करने का प्लान ?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।