KGF 2 फेम यश, कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी से ध्रुव सुरजा का मुकाबला, मार्टिन टीज़र लॉन्चिंग पर कही बड़ी बात

मार्टिन का टीज़र में भरपूर एक्शन सीन दिखाई थे। बैंगलोर में टीज़र की लॉन्चिंग के मौके पर ध्रुव ने बताया कि कैसे उन्होंने एक्शन सीन के लिए तैयारी की थी । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Dhruv Surja to clash with KGF 2 fame Yash Kantara star Rishabh Shetty : साउथ स्टार ध्रुव सरजा की अपकमिंग फिल्म मार्टिन का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। ये मूवी एक्शन सीन से भरपूर नज़र आ रही है। टीज़र में फाइट सीक्वेंस, एक एंटरटेनिंग साउंडट्रैक और ध्रुव का स्वैग दिखाई दिया है।

एक्शन सीन से भरपूर टीज़र

Latest Videos

मार्टिन का टीज़र में भरपूर एक्शन सीन दिखाई दिए हैं। बैंगलोर में टीज़र की लॉन्चिंग के मौके पर ध्रुव ने बताया कि कैसे उन्होंने एक्शन सीन के लिए तैयारी की, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कॉम्पीटिशन से दूर रहते हुए ध्रुव सुरजा साफ सुथरी और फैमिली फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। वे स्क्रीन पर ज्यादा रोमांस नहीं करते हैं।

यश, ऋषभ शेट्टी के साथ कॉम्पीटिशन पर ध्रुव सरजा की बयान

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की तेज़ी से प्रोग्रेस कर रही है। इस इंडस्ट्री के कलाकार भी पूरे भारत में तेजी से पॉप्युलैरिटी हासिल कर रहे हैं । ध्रुव सरजा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। बैंगलोर में फिल्म के टीज़र लॉन्च के मौके पर ध्रुव सुरजा भी मौजूद थे। एक्टर ने यश, किच्छा सुदीप और ऋषभ शेट्टी जैसी कन्नड़ स्टार से कॉम्पीटिशन के बारे में किए गए सवालों के जवाब दिए ।

इस बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा, “वे मेरे फ्रेंड हैं और मैं अपने दोस्तों के साथ कॉम्पीटिशन नहीं करना चाहता हूं । वे सभी मेरे सपोर्टस हैं और मैं उनसे मुकाबला नहीं करना चाहता हूं, मेरा मुकाबला खुद से है।

पूरी फैमिली के साथ देखी जाने वाली फिल्में करना चाहते हैं

ध्रुव सरजा ने लव स्टोरीज़ और एक्शन फिल्मों का ऑप्शन चूज़ करने पर कहा कि मेरे पास ऑप्शन हैं, ये मुझे तय करना है मेरे लिए बेहतर क्या है। सुरजा ने कहा कि “मैं ज्यादा रोमांस नहीं करता। मैं चाहता हूं कि मेरे फैंस मेरी फिल्में अपने बच्चों के साथ देखें, इसके लिए मुझे रोमांटिक सीन से परहेज़ करना होगा। ऑनेस्टी से कहूं तो मेरे लिए एक्शन करना मुश्किल है, लेकिन मुझे इसे करना पसंद है.''

संजय दत्त हैं पसंदीदा

जिस तरह से साउथ फिल्मों पर हिंदी फिल्में बनाई जा रही हैं, इसको लेकर जब उनसे पूछा गया कि वे मार्टिंन के अपनेकिरदार कोकिस बॉलीवुड एक्टर में फिट पाते हैं, तो उन्होंने कहा कि वह केडी द डेविल में संजय दत्त के साथ काम कर चुके हैं। तो उनके पसंदीदा तो संजी बाबा ही हैं।

और पढ़ें…

SRK नहीं, दीपक तिजोरी करने वाले थे सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर', एक्टर ने बताया कैसे उनके साथ धोखा हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM