SRK नहीं, दीपक तिजोरी करने वाले थे सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर', एक्टर ने बताया कैसे उनके साथ धोखा हुआ

'बाजीगर' 1993 में रिलीज हुई थी और यह 1991 में आई अमेरिकी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'अ किस बिफोर डाइंग' की हिंदी रीमेक थी। दीपक तिजोरी के मुताबिक़, उन्होंने अमेरिकी फिल्म देखी थी और इस पर हिंदी फिल्म बनाने की सलाह दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) की मानें तो शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan), काजोल (Kajol) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) स्टारर 'बाजीगर' (Baazigar) में पहले लीड हीरो के तौर पर उन्हें कास्ट किया गया था। लेकिन डायरेक्टर अब्बास-मस्तान (Abbas Mustan) ने स्क्रिप्ट शाहरुख़ खान को दे दी थी। दीपक ने यह खुलासा एक हालिया इंटरव्यू में किया है। दीपक तिजोरी ने 'खिलाड़ी' में अब्बास-मस्तान के साथ काम किया है और उनके मुताबिक़, उन्होंने ही अब्बास-मस्तान को 'अ किस बिफोर डाइंग' के बारे में बताया था और इस पर फिल्म बनाने की सलाह दी थी।

डायरेक्टर को पसंद आया था आइडिया

Latest Videos

61 साल के दीपक तिजोरी ने बताया कि अब्बास मस्तान को उनका आइडिया बेहद पसंद आया था। उन्होंने इसे दीपक तिजोरी के साथ 'बाजीगर' के नाम से बनाने का फैसला लिया था। बकौल तिजोरी, "मैंने 'अ किस बिफोर डाइंग' देखि और अब्बास-मस्तान को पूरी स्क्रिप्ट सुना दी। उन्हें यह पसंद आई। उस वक्त मैं खुद के लिए बेहतर कर रहा था और मैंने कहा कि मैं बुरे इंसान का रोल करना चाहता था। क्योंकि 'द किस बिफोर डाइंग' बैड बॉय के रूप में मैट डिलन के बारे में थी।"

पूजा भट्ट हो सकती थीं फिल्म की हीरोइन

दीपक ने आगे कहा, "उन्होंने मुझे बुलाया और कहा बनाते हैं ये फिल्म।उन्होंने लीड एक्ट्रेस के बारे में पूछा। मैंने कहा कि पूजा (भट्ट) डबल रोल कर रही हैं। वे दोनों बहनों का रोल निभाएंगी। उनके पास अपना डायरेक्टर था, लेकिन मैंने कहा नहीं, मेरे मेरे पास अब्बास-मस्तान हैं।" दीपक ने इसके आगे कहा कि उन्हें उस वक्त झटका लगा, जब पहलाज निहलानी ने उन्हें बताया कि अब्बास-मस्तान ने फिल्म के लिए शाहरुख़ खान को अप्रोच किया है और उन्होंने कोई और प्रोड्यूसर को ऑन बोर्ड ले लिया है। तिजोरी के मुताबिक़, बाद में उन्होंने शाहरुख़ खान से कहा कि जब अब्बास-मस्तान उन्हें फिल्म का ऑफर दें तो फिलहाल वे हां ना कहें। दीपक बताते हैं, "जब मैं अब्बास-मस्तान से मिला तो उन्होंने कहा- दीपक जी गलती हो गई है। हम कंपनसेट करेंगे। हम साथ में भविष्य में कुछ करेंगे।"

1993 में रिलीज हुई फही ‘बाजीगर’

'बाजीगर' 12 नवम्बर 1993 रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख़ खान लीड रोल में थे, जबकि उनके अपोजिट शिल्पा शेट्टी और काजोल की अहम भूमिका थी। फिल्म ना केवल सुपरहिट रही थी, बल्कि शाहरुख़ खान के लिए गेम चेंजर साबित हुई थी। फिल्म में जॉनी लीवर, राखी, सिद्धार्थ रे और दलीप ताहिल जैसे स्टार्स ने भी अहम किरदार निभाए थे।

और पढ़ें…

अक्षय कुमार के बाद 'हेरा फेरी 4' में हुई संजय दत्त की एंट्री, कॉमेडी का डबल डोज़ देगा उनका यह किरदार

15 की उम्र में बूढ़े आदमी ने किया रेप, 20 की उम्र में कराना पड़ा था अबॉर्शन, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

अवॉर्ड शो में ब्रा-लेस ड्रेस पहनकर पहुंचीं 47 साल की शिल्पा शेट्टी, देखते ही लोग बोले- ये भी उर्फी बन रही है

हॉलीवुड में फिर बजा 'RRR' का डंका, ऑस्कर से पहले इस अवॉर्ड शो की 4 कैटेगरी में बनी विजेता

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC