रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफतार से कमाई कर रही है। इसके चलते इसके साथ और इसके बाद रिलीज हुईं कोई और फिल्म सर्वाइव नहीं कर सकी। आलम यह है कि इसके दूसरे पार्ट की आहट मात्र से अन्य फिल्ममेकर्स की हालत पतली हो रही है।
'धुरंधर 2' की वजह से पोस्टपोन हुई अक्षय कुमार की फिल्म
ताजा उदाहरण अक्षय कुमार की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' का है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'धुरंधर 2' के चलते अक्षय की फिल्म पोस्टपोन हो गई है। यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब दर्शक इसे इस तारीख पर नहीं देख पाएंगे।
25
अक्षय कुमार ने लिया 'भूत बंगला' आगे बढ़ाने का फैसला
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "अक्षय कुमार इस बात से वाकिफ हैं कि 'धुरंधर 2' बॉक्स ऑफिस पर इतिहास दोहरा सकती है। इसलिए वे भारतीय सिनेमा के इस ऐतिहासिक लम्हे के बीच नहीं आना चाहते। वे स्मार्ट बिजनेसमैन हैं और उन्होंने यह भी देखा है कि 'धुरंधर' ने कैसे क्रिसमस पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन स्टारर 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तो मेरी' को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने एकता कपूर से फिल्म की रिलीज में देरी के विचार पर बात की है। वे जल्दी ही नहीं तारीख का ऐलान करेंगे।"
इसी रिपोर्ट में आगे लिखा है कि अक्षय कुमार के लिए ईगो से ज्यादा ज़रूरी बिजनेस की समझ है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "अक्षय ऐसे इंसान नहीं हैं, जो किसी तारीख पर सिर्फ इसलिए अपना हक़ जताएं, क्योंकि उन्होंने पहले ऐलान किया है। वे इंडस्ट्री के बारे में सोचते हैं। उन्होंने 'धुरंधर' के डायरेक्टर आदित्य धर और प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे से लंबी बातचीत के बाद अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म को एक-दो महीने आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।"
45
'धुरंधर 2' कब रिलीज होगी?
'धुरंधर' के एंड क्रेडिट सीन में इस फिल्म के दूसरे पार्ट 'धुरंधर 2' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म का क्लैश यश स्टारर कन्नड़ की पैन इंडिया फिल्म 'टॉक्सिक : अ फेयरी टेल ऑफ़ ग्रोन अप्स' और अदिवी शेष स्टारर तेलुगु की पैन इंडियन फिल्म 'डकैत : अ लव स्टोरी' के साथ होगा। ये दोनों फ़िल्में भी उसी तारीख पर आ रही हैं। प्रियदर्शन निर्देशित 'भूत बंगला' इसके 14 दिन बाद 2 अप्रैल 2026 को आने वाली थी। लेकिन अब मेकर्स ने इसे आगे बढ़ा दिया है।
5 दिसंबर 2026 को रिलीज हुई 'धुरंधर' 29 दिन से बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ रही है। फिल्म ने लगातार चार हफ़्तों तक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रचा। इस फिल्म ने 29 दिन में भारत में 793 करोड़ रुपए से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।