Dhurandhar सनी देओल की 'ग़दर 2' को भी खा गई, 14 दिन में रणवीर सिंह की फिल्म ने की इतनी कमाई

Published : Dec 19, 2025, 08:35 AM IST
Dhurandhar Day 14 Collection

सार

धुरंधर ने 14 दिनों में वर्ल्डवाइड 702 करोड़ की कमाई कर ली है। रणवीर सिंह की इस स्पाई थ्रिलर ने गदर 2 को पीछे छोड़ दिया। 14वें दिन भारत में 23 करोड़ कमाए, कुल नेट 460.25 करोड़। बजट 225 करोड़ से कहीं ज्यादा मुनाफा, 1000 करोड़ की राह पर।

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने धुआंधार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। यह कमाई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर की है, वह भी महज 14 दिन में। इतना ही नहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू को पीछे छोड़ दिया है। भारत में भी फिल्म ने कमाई के मामले में इतिहास रचा है। यहां फिल्म का नेट कलेक्शन 450 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुका है और आने वाले हफ्ते में यह प्रभास की 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' के हिंदी वर्जन के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी, जो कि लगभग 510.99 करोड़ रुपए है।

'धुरंधर' ने 14वें दिन कितनी कमाई की?

14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार 'धुरंधर' की कमाई लगभग 23 करोड़ रुपए रही। ये आंकड़े ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com द्वारा जारी किए गए भारत में हुई कमाई के हैं। इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, फिल्म का 14 दिन का कुल कलेक्शन लगभग 460.25 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं अगर ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट की मानें तो 13 दिन में ही इस फिल्म ने 454.20 करोड़ रुपए कमा लिए थे। इस हिसाब से देखें तो फिल्म का 14 दिन का कलेक्शन तकरीबन 477.20 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें : 2025 की वो 8 फ़िल्में, जिनकी कमाई 100-200 करोड़ पार, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप

वर्ल्डवाइड कितना हुआ 'धुरंधर' का कलेक्शन?

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'धुरंधर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 14 दिन में सनी देओल स्टारर 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू को पीछे छोड़ दिया है। 'ग़दर 2' ने दुनियाभर में लाइफटाइम 691.08 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था। जबकि 'धुरंधर' ने 14 दिन में ही 702 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई वर्ल्डवाइड कर ली है।

यह भी पढ़ें : 'धुरंधर' के रहमान डकैत को छोड़ो, बॉलीवुड इतिहास के ये 7 खूंखार विलेन हैं खौफ का दूसरा नाम!

'धुरंधर' का बजट कितना है?

आदित्य धर ने स्पाय एक्शन ड्रामा 'धुरंधर' का निर्देशन किया है और वही इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का निर्माण लगभग 225 करोड़ रुपए में हुआ है। इस हिसाब से देखें तो यह फिल्म 100 फीसदी से ज्यादा के मुनाफे में पहुंच चुकी है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर. माधवन और सारा अर्जुन जैसे कलाकार भी नज़र आ रहे हैं। फिल्म की कमाई की रफ़्तार काफी तेज़ है। ऐसे में माना जा रहा है कि वर्ल्डवाइड यह आसानी से 1000 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर जाएगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हीरो नहीं बल्कि विलेन थे इन 6 फिल्मों के हिट होने की वजह, 4 ने तो किया 500Cr+ कमाई
2025 में पोस्टपोन हुई ये 6 फिल्में, 2 रिलीज होंगी 2026 के पहले मंथ में