7. जगीरा
- किसने निभाया : मुकेश तिवारी
- किस फिल्म में : चाइना गेट (1998)
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी 'चाइना गेट' भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। लेकिन मुकेश तिवारी ने जगीरा बन ऐसा आतंक फैलाया कि वे खौफ का पर्याय बन गए थे। 'मेरे मन को भाया, मैं कुत्ता काट के खाया' जैसे उनके डायलॉग्स जगीरा के वहशीपन की कहानी बयां करते हैं। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अमरीश पुरी, डैनी डेन्जोंगपा, टीनू आनंद और परेश रावल जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे।