'धुरंधर' में लीड हीरोइन के तौर पर सारा अर्जुन को देखा जा जाएगा। 19-20 साल की सारा अर्जुन दिग्गज एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं, जो 'ब्लैक फ्राइडे', 'राउडी राठौर', 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'रजाकार : साइलेंट जेनोसाइड ऑफ़ हैदराबाद' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। सारा बतौर लीड हीरोइन अपनी डेब्यू फिल्म ‘धुरंधर’ में खुद से 21 साल बड़े रणवीर सिंह के साथ रोमांस करते दिखाई देंगी।