रणवीर सिंह को मिली नई थ्रिलर फिल्म, धुरंधर 2 और डॉन 3 के बाद इस मूवी से मचाएंगे तहलका

Published : Dec 16, 2025, 08:01 AM IST
Dhurandhar Box office Records

सार

रणवीर सिंह की नई जॉम्बी थ्रिलर फिल्म 'प्रलय' 2026 में फ्लोर पर आएगी। 'धुरंधर' की सफलता के बाद 'डॉन 3' पूरी होते ही इसकी शूटिंग शुरू होगी। जय मेहता डायरेक्ट करेंगे, मुंबई को डिस्टोपियन शहर बनाकर दिखाया जाएगा। यह सर्वाइवल ड्रामा फैन्स का दिल जीतेगा।

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'धुरंधर' की सफलता का जश्न मना रहे हैं, जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई है। इस बीच उनके फैन्स के लिए उनसे जुड़ी एक और बड़ी खबर आई है, जो उनकी एक नई फिल्म के बारे में है। 'धुरंधर' की रिलीज के बाद यह सबको मालूम पड़ गया है कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 में रिलीज होगा। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो 2026 में रणवीर दो फिल्मों की शूटिंग भी शुरू करेंगे। इनमें से एक फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही 'डॉन 3' है। तो वहीं, उनके खाते में एक नई ज़ॉम्बी थ्रिलर फिल्म भी आई है, जो कथिततौर पर 2026 में ही फ्लोर पर आएगी।

रणवीर सिंह की नई फिल्म का टाइटल क्या है?

हम रणवीर सिंह की जिस नई ज़ॉम्बी थ्रिलर फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका शुरुआती टाइटल 'प्रलय' रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में एक हीरो के सर्वाइवल की कहानी दिखाई जाएगी। दावा यह तक किया जा रहा है कि फिल्म में द हैंगर गेम्स स्टाइल का सेटअप होगा, जिसमें मुंबई को एक डिस्टोपियन शहर के रूप में दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : रणवीर सिंह की Dhurandhar ने 10 दिन में बनाए 8 बड़े रिकॉर्ड

कब शुरू होगी रणवीर सिंह की फिल्म 'प्रलय' की शूटिंग

मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, रणवीर सिंह 'डॉन 3' की शूटिंग पूरी होते ही 'प्रलय' के शूट पर लग जाएंगे। बताया जा रहा है कि फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही 'डॉन 3' 2026 में शुरू होगी। इस फिल्म को 2026 में कंप्लीट भी किया जाएगा। जैसे ही रणवीर 'डॉन 3' की शूटिंग पूरी कर लेंगे, उनकी 'प्रलय' फ्लोर पर आ जाएगी। हालांकि, अभी तक फाइनल शेड्यूल सामने नहीं आया है। लेकिन कथिततौर पर जनवरी 2026 में जैसे ही रणवीर को 'डॉन 3' का शेड्यूल मिलेगा, वैसे ही वे 'प्रलय' के लिए अपनी डेट्स दे देंगे।

यह भी पढ़ें : Dhurandhar में दिखीं ये 7 खूबसूरत हीरोइन

हंसल मेहता के बेटे जय मेहता करेंगे 'प्रलय' को डायरेक्ट!

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'दस कहानियां', 'सिटी लाइट्स' और 'छलांग' जैसी फ़िल्में और 'स्कैम 1992' जैसी वेब सीरीज बना चुके हंसल मेहता के बेटे जय मेहता रणवीर सिंह की अगली फिल्म 'प्रलय' का निर्देशन करेंगे। यह फीचर फिल्मों में उनका डेब्यू होगा। जय इससे पहले अपने पिता के साथ को-डायरेक्टर के तौर पर 'स्कैम 1992' पर काम कर चुके हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'प्रलय' की शुरुआती शूटिंग मुंबई में ही होगी। इसके बाद इसे दूसरे लोकेशंस पर शूट किया जाएगा। इस रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि मुंबई के ज्यादातर बड़े हिस्सों को डिजिटल तरीके से पुराना दिखाया जाएगा, ताकि वह वीरान लगें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

13 स्टार्स से रिजेक्ट फिल्म ने BO पर उड़ाया था गर्दा, पढ़ें उस मूवी की कहानी जिसका सीक्वल है Border 2
Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा