फिल्म धुरंधर ने तो गजब ही ढाया। अपनी रिलीज के 29वें दिन भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि ये अब और ज्यादा नोट छापेगी। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर हैं।
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर अपनी रिलीज के साथ ही चारों तरफ छाई हुई है। हर कोई सिर्फ इसी मूवी की तारीफ कर रहा है। इसी डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म से जुड़ा एक धमाकेदार अपडेट सामने आया है, इससे फिल्म और जोरदार नोट छापेगी।
26
फिल्म धुरंधर हुई टैक्स फ्री
फिल्म धुरंधर को लेकर एक खास फैसला लिया गया है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया गया है। लद्दाख के उप राज्यपाल ऑफिस की ओर से ट्विटर पर ये अनाउंसमेंट की गई है।
लद्दाख के उप राज्यपाल कविंदर गुप्ता ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि आदित्य धर निर्देशित इस फिल्म को लद्दाख में एंटरटेनमेंट टैक्स से छूट दी जाएगी। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार परफॉर्मेंस और दर्शकों के रिएक्शन के बीच ये फैसला लिया गया है।
46
फिल्म धुरंधर की कमाई
फिल्म धुरंधर की कमाई की बात करें तो इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1164.05 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने इंडिया में नेट 744.27 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं, इसका ग्रास कलेक्शन 886.75 करोड़ से ज्यादा हो गया है।
56
फिल्म धुरंधर के बारे में
धुरंधर 2025 में आई एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे आदित्य धर ने लिखा और निर्देशित किया है। इसकी पटकथा शिवकुमार वी पणिक्कर और ओजस गौतम ने लिखी है। ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले इसे प्रोडयूसर किया है।
66
फिल्म धुरंधर की स्टारकास्ट
फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी, सारा अर्जुन लीड रोल में हैं। इस मूवी का सीक्वल 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा। दोनों का फिल्म का कुल बजट करबी 300 करोड़ है।