अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने बतौर लीड एक्टर बड़े पर्दे पर डेब्यू किया है। उनकी पहली फिल्म 'इक्कीस' ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की। ओपनिंग के मामले में अगस्त्य ने अपने चाचा रणबीर कपूर और मामा अभिषेक बच्चन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' की पहले दिन की कमाई
अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' ने पहले दिन लगभग 7.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसी के साथ यह बड़े पर्दे पर किसी भी डेब्यू एक्टर की पांचवीं सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। यहां सूरज पंचोली और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार किड्स इस मामले में अगस्त्य से पिछड़ गए हैं।
25
अगस्त्य नंदा ने मामा अभिषेक और चाचा रणबीर कपूर को पछाड़ा
डेब्यू के मामले में अगस्त्य नंदा ने अपने मामा अभिषेक बच्चन और चाचा रणबीर कपूर को पीछे छोड़ दिया है। अभिषेक ने साल 2000 में डायरेक्टर जे.पी. दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से डेब्यू किया था, जिसने पहले दिन लगभग 1.52 करोड़ रुपए कमाए थे। इसी फिल्म से अगस्त्य की बुआ करीना कपूर ने भी डेब्यू किया था। इसी तरह रणबीर कपूर का डेब्यू निर्देशक संजय लीला भंसाली फिल्म 'सांवरिया' से हुआ था, जिसने पहले दिन लगभग 3 करोड़ रुपए कमाए थे।
35
रणबीर कपूर और करीना कपूर अगस्त्य के चाचा और बुआ कैसे?
दरअसल, रणबीर कपूर अगस्त्य के पापा निखिल नंदा के मामा ऋषि कपूर के बेटे हैं तो वहीं करीना निखिल के मामा रणधीर कपूर की बेटी हैं। निखिल की मां ऋतू नंदा ऋषि और रणधीर की बहन थीं। इस हिसाब से रणबीर अगस्त्य के चाचा और करीना उनकी बुआ लगती हैं।
45
ओपनिंग के मामले में टॉप 10 डेब्यू एक्टर
ओपनिंग के मामले में टॉप 10 डेब्यू एक्टर्स की लिस्ट में अगस्त्य पांचवें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में टॉप पर चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे हैं और 10वें नंबर पर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी हैं। यह रही टॉप 10 की लिस्ट...
अहान पांडे (सैयारा) : 21.25 करोड़ रुपए
कपिल शर्मा (किस किस को प्यार करूं) : 10.15 करोड़ रुपए
श्री राम राघवन के निर्देशन में बनी 'इक्कीस' का बजट लगभग 60 करोड़ रुपए बताया जाता है। दिनेश विजान ने इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया है। उनके साथ बिन्नी पड्डा और पूनम शिवदासानी जैसे प्रोड्यूसर्स भी जुड़े हैं। फिल्म में अगस्त्य के अलावा धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया की भी अहम् भूमिका है।