Ikkis से अगस्त्य नंदा ने चाचा रणबीर कपूर को पछाड़ा, मामा-बुआ को भी दे डाली पटखनी

Published : Jan 02, 2026, 05:47 PM IST

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने बतौर लीड एक्टर बड़े पर्दे पर डेब्यू किया है। उनकी पहली फिल्म 'इक्कीस' ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की। ओपनिंग के मामले में अगस्त्य ने अपने चाचा रणबीर कपूर और मामा अभिषेक बच्चन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

PREV
15
अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' की पहले दिन की कमाई

अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' ने पहले दिन लगभग 7.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसी के साथ यह बड़े पर्दे पर किसी भी डेब्यू एक्टर की पांचवीं सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। यहां सूरज पंचोली और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार किड्स इस मामले में अगस्त्य से पिछड़ गए हैं।

25
अगस्त्य नंदा ने मामा अभिषेक और चाचा रणबीर कपूर को पछाड़ा

डेब्यू के मामले में अगस्त्य नंदा ने अपने मामा अभिषेक बच्चन और चाचा रणबीर कपूर को पीछे छोड़ दिया है। अभिषेक ने साल 2000 में डायरेक्टर जे.पी. दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से डेब्यू किया था, जिसने पहले दिन लगभग 1.52 करोड़ रुपए कमाए थे। इसी फिल्म से अगस्त्य की बुआ करीना कपूर ने भी डेब्यू किया था। इसी तरह रणबीर कपूर का डेब्यू निर्देशक संजय लीला भंसाली फिल्म 'सांवरिया' से हुआ था, जिसने पहले दिन लगभग 3 करोड़ रुपए कमाए थे।

35
रणबीर कपूर और करीना कपूर अगस्त्य के चाचा और बुआ कैसे?

दरअसल, रणबीर कपूर अगस्त्य के पापा निखिल नंदा के मामा ऋषि कपूर के बेटे हैं तो वहीं करीना निखिल के मामा रणधीर कपूर की बेटी हैं। निखिल की मां ऋतू नंदा ऋषि और रणधीर की बहन थीं। इस हिसाब से रणबीर अगस्त्य के चाचा और करीना उनकी बुआ लगती हैं।

45
ओपनिंग के मामले में टॉप 10 डेब्यू एक्टर

ओपनिंग के मामले में टॉप 10 डेब्यू एक्टर्स की लिस्ट में अगस्त्य पांचवें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में टॉप पर चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे हैं और 10वें नंबर पर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी हैं। यह रही टॉप 10 की लिस्ट...

  • अहान पांडे (सैयारा) : 21.25 करोड़ रुपए
  • कपिल शर्मा (किस किस को प्यार करूं) : 10.15 करोड़ रुपए
  • ईशान खट्टर (धड़क) : 8.71 करोड़ रुपए
  • वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा (स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर) : 7.48 करोड़ रुपए
  • अगस्त्य नंदा (इक्कीस) : 7.28 करोड़ रुपए
  • सूरज पंचोली (हीरो) : 6.85 करोड़ रुपए
  • टाइगर श्रॉफ (हीरोपंती) : 6.50 करोड़ रुपए
  • सुशांत सिंह राजपूत (काई पो छे) : 4.50 करोड़ रुपए
  • अर्जुन कपूर (इशकजादे) : 4.06 करोड़ रुपए
  • अहान शेट्टी (तड़प) : 4.05 करोड़ रुपए
55
'इक्कीस' का बजट कितना है?

श्री राम राघवन के निर्देशन में बनी 'इक्कीस' का बजट लगभग 60 करोड़ रुपए बताया जाता है। दिनेश विजान ने इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया है। उनके साथ बिन्नी पड्डा और पूनम शिवदासानी जैसे प्रोड्यूसर्स भी जुड़े हैं। फिल्म में अगस्त्य के अलावा धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया की भी अहम् भूमिका है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories