
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। यह फिल्म रिलीज के बाद से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वहीं अब रिलीज के 12 दिन बाद भी इसकी रफ्तार धीमी होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। इस फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। यह फिल्म साल 2025 में 600 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली तीसरी फिल्म बन गई है।
फिल्म 'धुरंधर' ने रिलीज के महज 12वें 623.5 करड़ का बिजनेस कर लिया है। अब इसे 2025 की सिर्फ 2 फिल्मों को पीछे छोड़ना बाकी है पहली 'कांतारा- चैप्टर 1', जिसने वर्ल्डवाइड 852.26 करोड़ की कमाई की है। दूसरी 'छावा', जिसने 807 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं इस फिल्म ने सिर्फ भारत में 411.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। 'धुरंधर' की कमाई के इन आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में और भी कई रिकॉर्ड्स तोड़ेगी।
ये भी पढ़ें..
धुरंधर की सफलता को इस तरह एंजॉय कर रहे अक्षय खन्ना, 600CR क्लब में पहुंचने पर किया यह काम
रणवीर सिंह के लिए यह एक बड़ी व्यक्तिगत जीत है, क्योंकि इन आंकड़ों के साथ 'धुरंधर' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे सफल फिल्म बन गई है। दूसरे नंबर पर संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' है, जिसमें रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी थे। 'धुरंधर' की बाकी स्टार कास्ट को भी इसका फायदा मिल रहा है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में यह फिल्म लगभग सभी के करियर की सबसे बड़ी सफलता है।
फिल्म 'धुरंधर' की बात करें, तो यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में रणवीर सिंह इसमें एक अंडरकवर जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। यह एक एक्शन, स्पाई-थ्रिलर फिल्म है, जो कराची में आतंकी नेटवर्क को नष्ट करने के लिए भेजे गए एक सीक्रेट एजेंट के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म को आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। वहीं इसमें रणवीर सिंह के साथ-साथ अर्जुन रामपाल , संजय दत्त, अक्षय खन्ना, सौम्या टंडन, सारा अर्जुन और आर. माधवन लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें..
कितने पढ़े-लिखे हैं 'Border 2' के 6 स्टार्स, जानें पूरी स्टारकास्ट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।