13 स्टार्स से रिजेक्ट फिल्म ने BO पर उड़ाया था गर्दा, पढ़ें उस मूवी की कहानी जिसका सीक्वल है Border 2

Published : Dec 16, 2025, 06:59 PM IST
all about sunny deol 1997 film border

सार

सनी देओल की बॉर्डर 2 का टीजर मंगलवार को रिलीज किया गया। फिल्म का टीजर काफी शानदार है और सोशल मीडिया पर पसंद भी किया जा रहा है। इसी बीच आपको उस फिल्म के बारे में बता रहे है, जिसका सीक्वल है बॉर्डर 2। ये मूवी 1997 में आई थी और इसमें सनी लीड रोल में थे।

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज होते ही हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर इसे खूब पसंद किया जा रहा है। लोग इसे देखने के बाद कमेंट्स भी कर रहे हैं। ज्यादातर का कहना है कि वे इस मूवी को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। इसी बीच आपको उस फिल्म के बारे में बता रहे है, जिसका ये सीक्वल है यानी की बॉर्डर। फिल्म बॉर्डर 1997 में रिलीज हुई थी और इसके डायरेक्टर जेपी दत्ता थे। ये एक मल्टी स्टारर फिल्म थी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाका किया था।

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर के बारे में

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 13 जून 1997 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये डायरेक्टर जेपी दत्ता का ड्रीम प्रोजेक्ट था। उन्होंने 1995 में फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया था और अप्रैल 1996 तक इसे पूरा किया था। ये एक वॉर एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान घटित लोंगेवाला की लड़ाई की घटनाओं पर आधारित थी। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग राजस्थान के बीकानेर में हुई थी। कुछ सीन्स जोधपुर में भी फिल्माए गए थे। ये एक मल्टी स्टारर फिल्म थी, जिसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी, कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, पूजा भट्ट, राखी गुलजार, शरबानी मुखर्जी, सपना बेदी, राजीव गोस्वामी, अमृत पाल, हेमंत चौधरी सहित 18 कलाकार थे। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर आदेश श्रीवास्तव ने तैयार किया था। जावेद अख्तर ने गानों के बोल लिखे थे, जबकि अनु मलिक ने संगीत दिया था। फिल्म का एक गाना- संदेशे आते हैं.. जिसे सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने गाया था, आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। फिल्म 12 करोड़ के बजट में तैयार किया था और इसने 66.70 करोड़ का बिजनेस किया था। साल 1997 की ये सबसे कमाऊ फिल्म बना थी।

ये भी पढ़ें... Border 2 के 2.04 मिनट के टीजर में 2 धमाकेदार डायलॉग, सुनते ही खौल उठेगा खून

फिल्म बॉर्डर की कास्टिंग के बारे में

फिल्म बॉर्डर में मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल प्ले करने सबसे पहले सनी देओल को चुना गया था। विंग कमांडर एंडी बाजवा के लिए सबसे पहले संजय दत्त को अप्रोच किया गया था, लेकिन जेल में होने के कारण रोल जैकी श्रॉफ के पास चला गया। फिल्म के लिए जब सुनील शेट्टी को अप्रोच किया गया तो उन्होंने शुरुआत में मना कर दिया। फिर संजय कपूर और अरमान कोहली से बात की, लेकिन दोनों ही तैयार नहीं हुए। बाद में सुनील ही काम करने को तैयार हो गए। फिल्म में सेकंड लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह भाखरी के रोल के लिए अजय देवगन, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सैफ अली खान से बात की, लेकिन कोई भी काम करने को राजी नहीं हुआ। फिर अक्षय खन्ना ने ये रोल प्ले किया। अक्षय के करियर की ये दूसरी फिल्म थी। तब्बू वाले रोल के लिए जूही चावला और मनीषा कोइराला से बात की गई थी, लेकिन दोनों ने ऑफर ठुकरा दिया। हालांकि, इस फिल्म का ऑफर जिस स्टार ने ठुकराया वो बाद में पछताया, क्योंकि ये बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी।

सनी देओल की बॉर्डर ने जीते कई अवॉर्ड्स

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर को 3 नेशनल अवॉर्ड मिले थे। फिल्म को बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर और बेस्ट फीचर फिल्म नेशनल इंट्रीगेशन के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। वहीं, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इसे 11 नॉमिनेशन्स मिले थे और मूवी ने 5 अवॉर्ड जीते थे। इसके अलावा फिल्म ने स्क्रीन और जी सिने अवॉर्ड्स भी जीते थे।

ये भी पढ़ें... 28 साल पुरानी बॉर्डर की स्टार कास्ट फीस, सनी देओल या अक्षय खन्ना किसे मिली ज्यादा रकम

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस में रोने लगे सनी देओल, देखें इमोशनल VIDEO