- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 28 साल पुरानी बॉर्डर की स्टार कास्ट फीस, सनी देओल या अक्षय खन्ना किसे मिली ज्यादा रकम
28 साल पुरानी बॉर्डर की स्टार कास्ट फीस, सनी देओल या अक्षय खन्ना किसे मिली ज्यादा रकम
सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर 16 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि टीजर रिलीज इवेंट में फिल्म की स्टार कास्ट मौजूद रहेगी। इस मौके पर 1997 में आई फिल्म बॉर्डर में काम करने वाले स्टार्स की फीस के बारे में बता रहे।

सनी देओल
डायरेक्टर जेपी दत्ता की 1997 में आई फिल्म बॉर्डर में सनी देओल लीड रोल में थे। इस फिल्म में काम करने उन्हें 1.2 करोड़ फीस मिली थी।
जैकी श्रॉफ
फिल्म बॉर्डर में जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में नजर आए थे। इस मूवी में काम करने उन्हें 11 लाख रुपए फीस मिली थी।
ये भी पढ़ें... Sunny Deol की बॉर्डर 2 का नया धमाकेदार पोस्टर, जानें कब-कितने बजे आएगा मूवी टीजर
तब्बू
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर में तब्बू भी नजर आईं थीं। उनका किरदार ज्यादा नहीं था। उन्हें फिल्म में काम करने 20 लाख रुपए फीस मिली थी।
अक्षय खन्ना
डेब्यू के बाद अक्षय खन्ना की दूसरी फिल्म थी बॉर्डर। इस मूवी में काम कर वे छा गए थे। इसमें काम करने उन्हें 14 लाख रुपए मिले थे।
सुनील शेट्टी
सनी देओल की बॉर्डर में सुनील शेट्टी भी दमदार किरदार में नजर आए थे। मूवी में काम करने उन्हें 6 लाख रुपए फीस मिली थी।
राखी गुलजार
फिल्म बॉर्डर में राखी गुलराज भी नजर आई थी। इस मूवी में काम करने उन्हें 70 हजार रुपए फीस मिली थी।
पूजा भट्ट
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर में पूजा भट्ट भी नजर आईं थीं। हालांकि, फिल्म में उनका रोल ज्यादा नहीं था। इसमें काम करने उन्हें एक लाख रुपए फीस मिली थी।
सुदेश बेरी
सुदेश बेरी भी फिल्म बॉर्डर का हिस्सा थे। इस फिल्म में काम कर उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। इसमें काम करने के लिए उन्हें 4 लाख फीस मिली थी।
पुनीत इस्सर
जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर में पुनीत इस्सर भी नजर आए थे। मूवी में काम करने उन्हें 8 लाख रुपए फीस मिली थी।
कुलभूषण खरबंदा
कुलभूषण खरबंदा भी फिल्म बॉर्डर का खास हिस्सा थे। मूवी में काम करने उन्हें 6 लाख रुपए फीस मिली थी।
ये भी पढ़ें... सनी देओल की Border 2 का गाना संदेशे आते हैं.. इस दिन होगा रिलीज, टीजर डेट भी आउट