पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस में रोने लगे सनी देओल, देखें इमोशनल VIDEO

Published : Dec 16, 2025, 04:35 PM IST
सनी देओल

सार

Sunny Deol Emotional Video:'बॉर्डर 2' के टीजर लॉन्च पर सनी देओल पिता के निधन के बाद पहली बार पब्लिक्ली दिखे। फिल्म का डायलॉग बोलते हुए वे भावुक हो गए, जिसके बाद दर्शकों ने उनका हौसला बढ़ाया।

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के पिता, दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। वहीं अब 'बॉर्डर 2' के टीजर लॉन्च इवेंट पर यह पहली बार था, जब सनी पिता के निधन के बाद मीडिया के सामने आए हों। वहीं इस इवेंट में सनी दर्शकों से बात करते हुए काफी भावुक नजर आए। उन्हें ऐसे देखकर दर्शक उन्हें मजबूत रहने के लिए कहने लगे।

सनी देओल का इमोशनल वीडियो

'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने विजय दिवस के मौके पर, मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट के दौरान फिल्म का टीजर शेयर किया। इस इवेंट में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी सहित फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी। इस दौरान सनी ने फैंस के सामने फिल्म का एक डायलॉग बोलते हुए कहा, 'आवाज कहां तक ​​जानी चाहिए?' यह सुनकर दर्शकों में से कुछ लोगों ने 'लाहौर तक' कहकर जवाब दिया। हालांकि, इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात यह थी कि डायलॉग बोलते समय सनी काफी इमोशनल हो गए और उनकी आंखों में थे। ऐसे में वहां मौजूद सभी लोगों और मीडिया ने सनी देओल का हौसला बढ़ाया।

 

ये भी पढ़ें..

Border 2 के टीजर में दिखे ये 8 चेहरे, जानिए कितनी है उनकी उम्र, सनी देओल की हीरोइन 24 साल छोटी

Border 2 Teaser Reaction: जानें सनी देओल की फिल्म का टीजर देख क्या बोले लोग?

कौन होंगे 'बॉर्डर 2' में स्टार्स ?

'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। यह फिल्म जेपी दत्ता की 1997 की हिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की कहानी है। इसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा और कुलभूषण खरबंदा लीड रोल में थे। वहीं बात करें 'बॉर्डर 2' की, ते इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Ikkis box office Day 6: अमिताभ बच्चन के नाती की मूवी ने मंगल को दिखाया दम! देखें कुल कलेक्शन
Dhurandhar Day 33: धुरंधर की नहीं उतर रही खुमारी, जलवा ऐसा कर रही ताबड़तोड कमाई