Border 2 Teaser: 'बॉर्डर 2' का टीजर 16 दिसंबर को रिलीज हुआ, जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं। इसमें सनी देओल की दमदार आवाज और वॉर सीन्स की झलक है। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी।

बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर 16 दिसंबर यानी विजय दिवस को रिलीज हो गया है। फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। टीजर में सनी देओल की गूंजती दहाड़ सभी के रोंगटे खड़े कर देती है। जबरदस्त वॉर सीन्स के साथ-साथ दमदार डायलॉग्स की झलक भी इस टीजर में साफ दिखाई गई है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। इस टीजर को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया के जरिए इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

'बॉर्डर 2' का टीजर देख लोगों ने कैसे किया रिएक्ट?

'बॉर्डर 2' के इस टीजर को देखकर जहां एक यूजर ने लिखा, 'बॉर्डर 2 का टीजर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। आवाज कहां तक ​​जानी चाहिए? लाहौर तक। ये एक लाइन ही सब कुछ कह देती है। बॉर्डर 2 का टीजर आखिरकार विजय दिवस पर रिलीज हो गया है, जो भारत की 1971 की ऐतिहासिक विजय को श्रद्धांजलि देता है और इसका असर जबरदस्त है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत और अहान शेट्टी की दमदार एक्टिंग है। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है।' दूसरे ने लिखा, 'प्रोमो ठीक-ठाक है, लेकिन केसरी फेम अनुराग सिंह के निर्देशन और सनी देओल के एक बार फिर सैनिक के रूप में होने की वजह से उम्मीदें बहुत बढ़ गई हैं।' वहीं तीसरे ने लिखा, ‘बॉर्डर 2 का टीजर काफी तगड़ा है।’

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें..

Border 2 Teaser : 2.04 मिनट का टीजर सनी देओल का वन मैन शो, रोंगटे खड़े कर देता है पाजी का अंदाज़

Border 2 के 2.04 मिनट के टीजर में 2 धमाकेदार डायलॉग, सुनते ही खौल उठेगा खून

क्या होगी 'बॉर्डर 2' का स्टारकास्ट?

'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। यह फिल्म जेपी दत्ता की 1997 की हिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की कहानी है। इसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा और कुलभूषण खरबंदा लीड रोल में थे। वहीं बात करें 'बॉर्डर 2' की, ते इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं।