- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Border 2 के 2.04 मिनट के टीजर में 2 धमाकेदार डायलॉग, सुनते ही खौल उठेगा खून
Border 2 के 2.04 मिनट के टीजर में 2 धमाकेदार डायलॉग, सुनते ही खौल उठेगा खून
सनी देओल की बॉर्डर 2 का टीजर मंगलवार को रिलीज किया गया। सामने आया फिल्म का टीजर काफी धमाकेदार है। टीजर में दमदार डायलॉग्स भी सुनाई दे रहे हैं। डायरेक्टर अनुराग सिंह की ये एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है।

फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर
फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर रिवील कर दिया गया है। डायरेक्टर अनुराग सिंह की ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है।
सनी देओल ने शेयर किया बॉर्डर 2 का टीजर
सनी देओल ने टीजर अपने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- आवाज कहां तक जानी चाहिए। इस #विजयदिवस पर साल का सबसे बहुप्रतीक्षित टीजर का जश्न मनाइए। #बॉर्डर2 सिनेमाघरों में 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है। जय हिंद।
ये भी पढ़ें... Border 2 Teaser : 2.04 मिनट का टीजर सनी देओल का वन मैन शो, रोंगटे खड़े कर देता है पाजी का अंदाज़
सनी देओल का धमाकेदार डायलॉग
फिल्म बॉर्डर 2 के टीजर में सिर्फ 2 डायलॉग्स सुनाई दे रहे हैं। ये दोनों ही डायलॉग सनी देओल के है। सनी का पहला डायलॉग है- ‘तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे.. आसामन से, जमीन से, समंदर से.. सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे, जो आंखों में आंखे डालकर, सीना ठोककर कहेगा- हिम्मत है तो आ ये खड़ा है हिंदुस्तान’।
सनी देओल का दमदार डायलॉग
बॉर्डर 2 के टीजर में दूसरा डायलॉग भी सनी देओल की बोल रहे हैं। वे पूरे जोश के साथ अपने फौजी साथियों से पूछते हैं- आवाज कहां तक जानी चाहिए तो जवाब मिलता है- लाहौर तक। सनी ये डायलॉग बार-बार दोहराते हैं।
फिल्म बॉर्डर 2 के बारे में
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। सनी की ये मल्टी स्टारर फिल्म है। इसके प्रोड्यूसर जेपी दत्ता, निधि दत्ता, भूषण कुमार, कृष्णा कुमार हैं।
फिल्म बॉर्डर 2 की स्टारकास्ट
फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मोना सिंह, मेधा राणा और परमवीर चीमा लीड रोल में हैं।
बॉर्डर 2 में सुनाई देगा संदेशे आते हैं.. गाना
आपको बता दें कि बॉर्डर 2 में संदेशे आते हैं.. गाना भी सुनने को मिलेगा। ये गाना 1997 में आई बॉर्डर से लिया गया है। इस गाने को सोनू निगम और अरिजीत सिंह ने मिलकर गाया है।
ये भी पढ़ें... 28 साल पुरानी बॉर्डर की स्टार कास्ट फीस, सनी देओल या अक्षय खन्ना किसे मिली ज्यादा रकम