- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Border 2 Teaser में दिखे 8 एक्टर्स की उम्र कितनी? सनी देओल की हीरोइन उनसे 24 साल छोटी
Border 2 Teaser में दिखे 8 एक्टर्स की उम्र कितनी? सनी देओल की हीरोइन उनसे 24 साल छोटी
मोस्ट अवैटेड वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज हो गया है। 2.04 मिनट का यह टीजर शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक, धमाकेदार एक्शन और जानदार स्टार कास्ट से भरा हुआ है। डायरेक्टर अनुराग सिंह की फिल्म के टीजर में 8 मुख्य कलाकार दिखाई दिए हैं। डालिए सभी पर नज़र…

सनी देओल
1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ की तरह सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ में भी लीड रोल निभा रहे हैं। टीजर में उनका जबरदस्त अवतार देखा गया। वे फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगे।
वरुण धवन
वरुण धवन ने इस फिल्म में आर्मी के एक ऐसे जवान का रोल किया है, जो देश के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार होता है। टीजर में उनका लुक आकर्षित करता है।
यह भी पढ़ें : Border 2 Teaser : 2.04 मिनट का टीजर सनी देओल का वन मैन शो, रोंगटे खड़े कर देता है पाजी का अंदाज़
दिलजीत दोसांझ
‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ विंग कमांडर के रूप में हैं और टीजर में उनका अवतार देख कहा जा सकता है कि वे इस फिल्म की शान हैं।
अहान शेट्टी
‘बॉर्डर’ में जहां सुनील शेट्टी का अहम् रोल था तो वहीं ‘बॉर्डर 2’ में उनके बेटे अहान शेट्टी दिखाई देंगे। अहान ने इस वॉर ड्रामा में नेवी ऑफिसर का किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें : Border 2 Teaser First Review: जानिए 2 मिनट के टीजर में क्या-क्या? कितना कमाएगी सनी देओल की फिल्म?
मोना सिंह
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में खुद से 16 साल बड़े आमिर खान की मां का रोल कर चुकीं 44 वर्षीय मोना सिंह ‘बॉर्डर 2’ में 24 साल बड़े सनी देओल की पत्नी का रोल कर रही हैं। आमिर 60 साल के हैं तो वहीं सनी देओल 68 साल के हो चुके हैं।
सोनम बाजवा
पिछली बार सुपरहिट ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में नज़र आईं 36 साल की सोनम बाजवा ‘बॉर्डर 2’ में 41 साल के दिलजीत दोसांझ की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।
मेधा राणा
25 साल की मेधा राणा ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। वे पहले ‘फ्राइडे नाइट्स प्लान’ जैसी फिल्मों और ‘लंदन फाइल्स’ जैसी सीरीज में दिख चुकी हैं।
आन्या सिंह
‘बॉर्डर 2’ में 29 साल के अहान शेट्टी की पत्नी का किरदार आन्या सिंह ने निभाया है। लगभग 32 साल की आन्या पहले ‘कैदी बैंड’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।