अब ऐसी दिखने लगी Golden Era की वो हसीना, एक स्माइल पर मर मिटते थे फैंस

Published : Feb 04, 2025, 04:28 PM IST

dia mirza spotted simple house wife look bollywood journey mumbai बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) एकदम सिंपल और आम भाररतीय गृहिणी के लुक में स्पॉट हुई हैं। वे ग्रीन मिडी ड्रेस और सिंपल फुटवियर में दिखाई दी हैं।

PREV
18

एंटरटेनमेंट डेस्क । दिया मिर्जा ( Dia Mirza ) ने अपनी डेब्यू मूवी रहना है तेरे दिल में, अपनी स्माइल से गजब का असर पैदा किया था।

28

दिया मिर्जा की मासूमियत पर दर्शक फिदा हो गए थे। साल 2001 में आर माधवन के साथ उनकी जोड़ी ने तहलका मचा दिया था।

38

दीया मिर्जा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है, इसमें लगे रहे मुन्ना भाई, दस, परिणीता, दस कहानियां जैसी मूवी शामिल हैं।

48

दीया मिर्जा अब फिल्मों से दूर अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं। वे अब ग्लैमर से दूर एक सिंपल हाउस वाइफ की तरह ही नजर आती हैं।

58

मुंबई की एक लोकेशन पर दीया मिर्जा ग्रीन मिडी ड्रेस और सिंपल फुटवियर के साथ स्पॉट हुई हैं।

68

दीया ने हाथ में कैरी बैग लिया था। वे एकदम नॉर्मल अंदाज में ही नजर आई । दीया ने कैमरामैन को देखते ही स्माइल के साथ पोज दिए ।

78

साल 2001 में रिलीज उनकी पहली मूवी रहना है तेरे दिल के बाद दर्शक उनकी किलर मुस्कान पर फिदा हो जाते थे।

88

दीया मिर्जा के चेहरे पर अभी भी मुस्कान तो वही है, लेकिन ग्लैमर को छोड वे सिंपलसिटी की तरफ बढ़ गई हैं।

Recommended Stories