जींस छोटी पड़ी तो लगाया जोड़ ? मीरा राजपूत की ड्रेस पर टिकी निगाहें

Published : Feb 04, 2025, 01:47 PM ISTUpdated : Feb 04, 2025, 01:51 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क,mira rajput airport look yellow jacket blue jeans । मंगलवार 4 फरवरी को शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उन्होंने क्रीम टी शर्ट विथ यलो जैकेट और ब्लू जींस में अपना शानदार लुक दिखाया।

PREV
19

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं।

29

मीरा 4 फरवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं। इस दौरान उनके लुक ने फैंस का ध्यान खींचा है।  

39

मीरा राजपूत कपूर तेज कदमों से चलते हुए अपनी कार से एयरपोर्ट की कॉरीडर तक पहुंची। लेकिन इस बीच उनकी डिफरेंट जींस पर लोगों की निगाहें जम गईं। 

49

मीरा की बूटकट ब्लू डेनिम जींस ने लोगों का ध्यान खींचा, दरअसल इसमें बॉटम में मैचिंग कलर का अलग से बॉर्डर लगाया था।

59

ये डार्क शेड का एडीशनल पट्टा उनके जींस को उभारने के साथ मीरा को स्टाइलिश भी बना रहा था।

69

दो बच्चों की मां टाइट टी शर्ट बूटकट ब्लू डेनिम में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

79

मीरा ने अपने साथ एक छोटा लगेज बैग भी कैरी किया था । वे इसे खुद लेकर एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हुई ।

89

मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की शादी जुलाई, 2015 में गुड़गांव में हुई थी।

99

मीरा ने अगस्त 2016 में बेटी मीशा तो सितंबर 2018 में बेटे जैन को जन्म दिया था।

Recommended Stories