Loveyapa Screening: आलिया-रणबीर ने दिखाया जलवा, पर काजोल ने लूटी महफिल

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड और खेल जगत के सितारे शामिल हुए। रणबीर-आलिया से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, सभी ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
Rakhee Jhawar | Published : Feb 4, 2025 10:22 AM
17

बीती शाम मुंबई में आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग हुई। इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर खेल जगत से जुड़े सेलेब्स नजर आए। रणबीर कपूर-आलिय भट्ट का जलवा देखने को मिला तो काजोल ने अपने स्टाइल से महफिल लूट ली।

27

जुनैद खान-खुशी कपूर की फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ने आमिर खान के साथ पोज दिए। 

37

फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली के साथ नजर आए। कपल ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। 

Related Articles

47

फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव टशन दिखाती नजर आई। वहीं, खान के बेटी-दामाद यानी आयरा और नुपुर शिखरे भी नजर आए।

57

आमिर खान के बेटे की फिल्म लवयापा देखने पत्नी के साथ क्रिकेटर इरफन पठान और जहीर खान भी पहुंचे थे।

67

फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में राज ठाकरे भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आमिर खान, सचिन तेंदुलकर और जुनैद खान के साथ पोज दिए।

77

पत्नी के साथ डायरेक्टर आर बाल्की और करन जौहर भी फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। 

ये भी पढ़ें...

ये 8 हिंदू हीरोइन बनीं मुस्लिम घराने की बहू, 4 का हो चुका तलाक

ममता कुलकर्णी ने फटकारा था सलमान-SRK को, जानें क्या हुआ 30 साल पहले

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos