वो बॉलीवुड एक्टर, जिसने अपने पिता को ही शादी में नहीं बुलाया

सार

प्रतीक बब्बर ने प्रिया बनर्जी से दूसरी शादी की, लेकिन परिवार को न्योता नहीं दिया। भाई आर्य बब्बर ने बताया कि किसी का प्रतीक पर गलत प्रभाव है।

दिग्गज एक्टर राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने दूसरी शादी कर ली है। 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी को अपनी हमसफ़र बना लिया। लेकिन आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि प्रतीक ने अपनी शादी में अपने पिता को नहीं बुलाया। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि यह खुलासा किया है कि राज बब्बर के बड़े बेटे आर्य बब्बर ने। एक बातचीत में आर्य बब्बर ने दावा किया कि प्रतीक के दिमाग को कोई और कंट्रोल कर रहा है।

बब्बर परिवार से प्रतीक ने किसी को शादी में नहीं बुलाया

आर्य बब्बर ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा कि प्रतीक की शादी में बब्बर परिवार से किसी को भी इनवाइट नहीं किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि वे इसकी वजह नहीं समझ पा रहे हैं। बकौल आर्य बब्बर, “मुझे लगता है कि कोई है, जिसने उसके दिमाग को काफी ज़्यादा कंट्रोल में कर लिया है। वह परिवार में किसी से भी कनेक्ट नहीं होना चाहता। उसने किसी को भी कॉल ना करने का फैसला लिया है।”

Latest Videos

यह भी पढ़ें: Valentine's Day पर शादी के बंधन में बंधे Prateik Babbar, देखें वेडिंग PHOTOS

प्रतीक बब्बर को कम से कम पिता को शादी में बुलाना चाहिए था

आर्य ने यह भी कहा कि वे एक बार के लिए यह मान भी लें कि उन्होंने अपनी सौतेली मां नादिरा बब्बर को शादी में नहीं बुलाया, लेकिन कम से कम पिता को बुलाना चाहिए था। वे कहते हैं, "जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है। घर में कोई ना कोई उसे इन्फ्लुएंस कर रहा है। मुझे नहीं लगता कि प्रतीक ऐसा करेगा। मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा है।"

2020 में हुई थी प्रतीक बब्बर की पहली शादी

प्रतीक बब्बर की पहली शादी 23 जनवरी 2019 को सान्या सागर से हुई थी, जो फिल्म प्रोड्यूसर हैं। लेकिन साल भर के अंदर ही कपल ने अलग होने का फैसला लिया। जनवरी 2023 में उनका तलाक हो गया। इसके साल भर बाद जनवरी 2024 में प्रतीक ने एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी से सगाई की और अब 14 फ़रवरी 2025 को वे आधिकारित्क तौर पर पति-पत्नी बन गए हैं।

यह भी पढ़ें : 48 साल के बॉलीवुड एक्टर ने की बुर्ज खलीफा में शादी, देखें PHOTOS और VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

'जन विरोधी है वक्फ कानून' रामगोपाल यादव किसे बता गए सड़कछाप, कहा- उनके बयान जवाब देने योग्य नहीं
Waqf Bill पर बोलते हुए Gaurav Gogoi ने Namaz को लेकर उठाया था सवाल, Himanta Biswa Sarma ने दिया जवाब