8. दिलीप कुमार की 1976 में आई फिल्म बैराग उनकी बेस्ट मूवीज में से एक है। इस फिल्म में दिलीप साहब ने ट्रिपल रोल प्ले किया था। डायरेक्टर असित सेन की इस फिल्म में सायरा बानो, लीना चंदावरकर, रूमा गुहा ठाकुरता, प्रेम चोपड़ा, हेलेन, सुजीत कुमार, मदन पुरी, पेंटल, कादर खान थे।