कौन सी है वो 8 फिल्में, जिसने दिलीप कुमार को बनाया ट्रेजडी किंग

Published : Jul 07, 2025, 12:35 PM IST

Dilip Kumar Death Anniversary: दिलीप कुमार को गुजरे 4 साल हो गए हैं। 2021 में उनका निधन हो गया था। इस मौके पर आपको उनकी उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से उन्हें बॉलीवुड का ट्रेजडी किंग कहा गया।

PREV
19

वेटरन एक्टर दिलीप कुमार ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ ऐसी भी हैं, जिनकी वजह से उन्हें बॉलीवुड का ट्रेजडी किंग कहा गया। आइए, जानते हैं इन फिल्मों के बारे में...

29

1. 1949 में आई दिलीप कुमार की फिल्म अंदाज उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है। महबूब खान की इस फिल्म में दिलीप साहब के साथ राज कपूर और नरगिस भी थी। ये एक रोमांटिक लव ट्रायंगल फिल्म थी।

39

2. 1954 में आई दिलीप कुमार की फिल्म दाग में उनकी परफॉर्मेंस की हर तरफ तारीफ मिली। अमिय चक्रवर्ती द्वारा निर्मित और निर्देशित इस फिल्म में दिलीप के साथ निम्मी, उषा किरण, लीला मिश्रा थे। इस फिल्म के लिए दिलीप साहब को पहला फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था।

49

3. 1955 में आई फिल्म देवदास दिलीप कुमार की बेस्ट फिल्मों में एक है। बिमल रॉय की इस फिल्म में दिलीप साहब के साथ सुचित्रा सेन और वैजयंती माला लीड रोल में थे। इस फिल्म में दिलीप अपने ट्रेजिक रोल के लिए जाने जाते हैं। इस मूवी के लिए भी उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।

59

4. 1960 में आई हिस्ट्रोरिकल फिल्म मुगल-ए-आजम। फिल्म का निर्माण और निर्देशन के आसिफ ने किया था। इसमें दिलीप कुमार के साथ पृथ्वीराज कपूर, मधुबाला और दुर्गा खोटे लीड रोल में थे। दिलीप साहब की शानदार फिल्म को आज भी लोग देखने पसंद करते हैं।

69

5. दिलीप कुमार की 1966 में आई फिल्म दिल दिया दर्द लिया भी उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म का निर्देशन अब्दुर रशीद कारदार और दिलीप कुमार ने किया है। फिल्म में दिलीप कुमार, वहीदा रहमान, प्राण और जॉनी वॉकर लीड रोल में थे। 

79

6. 1967 में आई दिलीप कुमार की फिल्म राम और श्याम एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म थी। इसमें वहीदा रहमान, मुमताज, निरूपा रॉय, प्राण लीड रोल में थे। फिल्म में दिलीप साहब का डबल रोल था। दोनों ही किरदारों को उन्होंने शानदार तरीके से प्ले किया था।

89

7. दिलीप कुमार की 1968 में आई फिल्म आदमी में दिलीप कुमार ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया था जो व्हीलचेयर के सहारे हैं। पीएस वीरप्पा द्वारा निर्मित और ए भीमसिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दिलीप कुमार के साथ वहीदा रहमान, मनोज कुमार, सिमी ग्रेवाल और प्राण लीड रोल में थे।

99

8. दिलीप कुमार की 1976 में आई फिल्म बैराग उनकी बेस्ट मूवीज में से एक है। इस फिल्म में दिलीप साहब ने ट्रिपल रोल प्ले किया था। डायरेक्टर असित सेन की इस फिल्म में सायरा बानो, लीना चंदावरकर, रूमा गुहा ठाकुरता, प्रेम चोपड़ा, हेलेन, सुजीत कुमार, मदन पुरी, पेंटल, कादर खान थे।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories