एक-एक घूंट 7 हजार का, इस एक्टर ने पी इतनी महंगी कॉफी, बोले-इतने में तो शादी..

Published : May 28, 2025, 11:39 AM ISTUpdated : May 28, 2025, 11:45 AM IST
diljit dosanjh drinks most expensive coffee

सार

दिलजीत दोसांझ ने लंदन में ₹30,000 की कॉफी पीते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने हर घूंट की कीमत भी बताई है। वहीं फैंस ने इस पर रिएक्ट किया है। 

Diljit Dosanjh Drinks London Most Expensive Coffee : सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ ने लंदन में सबसे महंगी कॉफी का आनंद लिया है। इसकी कीमत £265 (₹30,000 से अधिक) है। उन्होंने इसका एक्सपीरिएंस अपने फैंस के साथ शेयर किया है। गुड न्यूज एक्टर की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। उनके फैंस और आम लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है।

दिलजीत दोसांझ ने पी लंदन में 265 पाउंड की कॉफी 

दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लंदन की सबसे महंगी कॉफी को टेस्ट करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया है, "लंदन की सबसे महंगी कॉफी"। दिलजीत एक कैफ़े में बैठे हुए वे बेहद अट्रेक्टिव दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट पहनी हुई है, साथ में डार्क शेड्स और स्टाइलिश हैड भी पहना हुआ है। गोल्डन पोर-ओवर सेटअप में कॉफी के साथ दिलजीत का ये अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है।

दिलजीत ने शेयर किया दिलचस्प वीडियो 

कार से उतरते हुए दिलजीत ने बताया, "आज, मैं लंदन की सबसे महंगी कॉफी पीने आया हूं। मैं जापान टाइपिका कॉफी पीना चाहता हूं। यह बहुत महंगी है"।

एक्टर अपने फैंस को लंदन की कॉफी परोसने की एक झलक दिखाई, साथ ही इसकी कीमत का मज़ाक भी उड़ाया। "वे इतने पैसे लेने के बावजूद सब कुछ नाप तौल कर डाल रहे हैं। मैं अब कुछ प्योर पीने जा रहा हूं। मैं आज खाना नहीं खाने जा रहा हूं, यह एकमात्र चीज़ है जो मैं पीउंगा। हर घूंट की कीमत ₹7,000 है।

उन्हें यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, "अलग फील करूं, यह तो फीकी है, वह यह भी मजाक करते हैं, "साथ में लड्डू, बूंदी भी ले आओ, यह लंदन की सबसे महंगी कॉफी है। दिलजीत ने मज़ाक में कहा, “इतने में इंडिया में शादी अटेंड कर लेता”।

 

 

 

इस पर फैंस ने जोरदार कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने कहा- मेरे यहां तो इससे अच्छी कॉफी पिलाता, वो भी मुफ्त में। वहीं दूसरे ने कहा - एक-ेक घूंट 10 हजार का है। कई लोगों ने इस पर दिल और फायर के इमोजी शेयर किए हैं।  

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?