
Diljit Dosanjh Exits No Entry 2: सलमान खान की ब्लॉकबस्टर मूवी नो एंट्री के अगले पार्ट बनाने की खूब जोरों से चर्चा चल रही थी। इसमें दिलजाती दोसांझ को शामिल किए जाने के चर्चे थे। उनके फैंस इससे खासे एक्साइटेड भी थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। जानकारी के मुताबिक फिल्म की टेक्नीकल टीम के साथ उनकी पटरी नहीं बैठ पा रही है। वे कुछ क्रिएटिव पार्ट में चेंजेस चाहते हैं। यही वजह है कि वे अब नो एंट्री 2 का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि अभी ऑफीशियल कंफॉर्मेशन नहीं की गई है। दिलजीत दोसांझ को कॉमेडी मूवी नो एंट्री में एंट्री करता देख उनके फैंस खासे एक्साइटेड थे। लेकिन अबन उन्हें थोड़ी निराशा हुई क्योंकि सिंगर और एक्टर दोसांझ इससे किनारा कर रहे हैं।
फिल्मफेयर के मुातबिक, "दिलजीत वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे। लेकिन वे पिछले कुछ समय से फिल्म के क्रिएटिव आइडियाज़ के साथ ट्यूनिंग नहीं बिठा पाए। शायद इसी वजह से वे अब फिल्म से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि दिलजीत को कॉमेडी मूवी नो एंट्री में एंट्री करता देख उनके फैंस खासे एक्साइटेड थे। लेकिन अबन उन्हें थोड़ी निराशा हुई क्योंकि सिंगर और एक्टर दोसांझ इससे किनारा कर रहे हैं। हालांकि एक्टर की तरफ से इस बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की गई है। वहीं उनकी टीम के मेंबर अनीस ने कहा कि "मैं अभी इस मामले पर बात नहीं कर पाउंगा। बेहतर होगा कि आप इस बारे में बोनी कपूर से बात करें"।
खबरों के अनुसार नो एंट्री के सीक्वल में वरुण धवन और अर्जुन कपूर लीड रोल में होंगे। यह भी कहा जा रहा है कि तमन्ना भाटिया भी इस फिल्म का पार्ट होंगी। तमन्ना का किरदार कथित तौर पर 2005 की फिल्म में बिपाशा बसु के किरदार जैसा ही हो सकता है। यानि वह कॉल गर्ल के किरदार में दिखेंगी। नो एंट्री 2 को 2025 में रिलीज़ किए जाने की योजना थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।