
Dino Morea Appears In ED : बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया गुरुवार को मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (The Enforcement Directorate) के समक्ष पेश हुए। 65 करोड़ रुपये के मीठी नदी की सफाई घोटाले से जुड़े मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। हाल ही में उन्हें ED के समक्ष पेश होने का नोटिस दिया गया था। 12 जून को वो इस ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए। डिनो के चेहरे पर एक्टर वाली स्माइल जरुर थी। लेकिन वे काफी गंभीर एक्सप्रेशन के साथ यहां एंटर हुए।
डिनो मोरिया को ईडी द्वारा सुबह करीब 10:30 बजे बैलार्ड एस्टेट स्थित federal agency के कार्यालय में पहुंचने के लिए नोटिस दिया गया था। वहीं मई लास्ट में जब उनकी घोटाले में सीधी संलिप्तता की खबरें वायरल हो रही थीं तो उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली थी।
ईडी ने डिनो मोरिया की संपत्तियों की तलाशी ली
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ईडी ने 6 जून को मुंबई, कोच्चि और केरल में 15 से ज्यादा स्थानों पर रेड की थी। इसमें बांद्रा साउथ में डिनो के घर की भी तलाशी ली गई थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, उनके भाई सैंटिनो, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों और आदित्य ठाकरे के कुछ करीबी मित्रों के अलावा कुछ ठेकेदारों से जुड़े परिसरों की भी तलाशी ली गई है। बता दें कि कुछ लोगों से पूछताछ में उन्होंन डिनो मोरिया का नाम भी लिया था। इसके बाद जांच का दायरा बढ़ाते हुए एक्टर से पूछताछ की जा रही है।