क्या Animal में रणबीर कपूर के सौतेले भाई हैं बॉबी देओल? डायरेक्टर ने रिलीज से पहले खोली पोल

Published : Nov 30, 2023, 06:00 PM IST
Bobby Deol

सार

संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि 'एनिमल' में बॉबी देओल का कैसा रोल होगा। उनके इस खुलासे को सुन लोग हैरान रह गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' (Animal) की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब से 'एनिमल' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से लोगों के अंदर इसका काफी बज बन गया है। हालांकि लोगों को यह समज में नहीं आ रहा है कि इसमें बॉबी देओल का क्या रोल है। इस बीच 'एनिमल' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल के रोल को लेकर ऐसा खुलासा किया है कि लोग हैरान रह गए हैं।

संदीप रेड्डी वांगा ने तोड़ी चुप्पी

रणबीर कपूर 'एनिमल' की वजह से काफी चर्चा में हैं, लेकिन लोग बॉबी देओल के किरदार के बारे में जानना चाहते हैं। फिल्म के ट्रेलर में बॉबी का एक भी डायलॉग नहीं है इस वजह से लोग उनके रोल के बारे में तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें फैली थीं कि 'एनिमल' में बॉबी, रणबीर के सौतेले भाई के रोल में हैं। वहीं वो एक मूक शख्स का रोल निभा रहे हैं। अब इन अफवाहों पर डायरेक्टर संदीप ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'यह गलत खबर है। ऐसा कतई नहीं है। फिल्म में बॉबी मुख्य विलेन है। यह सच नहीं है कि वो रणबीर का सौतेला भाई या मूक है।'

इस वजह से टली थी 'एनिमल' की रिलीज

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हो रही है। रश्मिका मंदाना के साथ रणबीर कपूर की ये पहली फिल्म है। खबरों की मानें तो पहले कहा गया था फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड एक्ट्रेस है, लेकिन बाद रश्मिका का नाम सामने आया। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी लीड रोल में नजर आएंगे। आपको बता दें यह फिल्म बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित है।

और पढ़ें..

PHOTOS: कभी नजरें झुकाते तो कभी मुस्कराते, बिना मेकअप ऐसी दिखी मलाइका अरोड़ा

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे