कथित तौर पर, नोएडा के उस फार्महाउस में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई जहां रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग हुई थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क । करण जौहर ( Karan Johar ) की बहुचर्चित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ( Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani ) 29 नवंबर की सुबह से ही सुर्खियों में बनी हुई है। रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन, धर्मेंद्र, शबाना आज़मी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है । फिल्म सुपरहिट रही थी। वहीं इस फिल्म का पिक्चराइजेशन जिस ऑरिजनल बंगले में हुआ था, वो भी सुर्खियां बटोर रहा है।
आलिया- रणवीर सिंह की फिल्म की शूटिंग के दौरान हादसा
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में जिस बंगले में शूटिंग हुई थी। उसी बंगले में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ग्रेटर नोएडा फार्महाउस के अंदर 55 वर्षीय अशोक यादव को गोली मारी गई है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक अशोक शादी में शामिल होने के लिए बंगले में मौजूद था। वहां उसके बेटे के ससुर ( समधि) ने उसे गोली मार दी। पुलिस उपायुक्त सुनीति ( Sunitee Deputy Commissioner of Police) ने मृतक की पहचान सेक्टर 51 निवासी अशोक यादव के रूप में की है। कथित तौर पर, बिल्डर की वेबसाइट के अनुसार, ऑनस्क्रीन रंधावा हवेली की कीमत 19-29 करोड़ रुपये है।
पति- पत्नी की लड़ाई में समधि ने की हत्या
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीति ने मीडिया को बताया, “ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर शहतूत फार्महाउस में शादी कर्यक्रम आयोजित किया गया था । यहीं पर गाजियाबाद के रहने वाले शेखर ने सोमवार रात करीब 9.30 बजे कथित तौर पर अशोक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अशोक के बेटे और शेखर की बेटी का तलाक का मामला काफी समय से पेंडिंग चल रहा था, जिसकी वजह से आए दिन दोनों फैमिली में विवाद चल रहा था। जानकारी के मुताबिक शेखर और अशोक के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद शेखर ने अशोक के सिर में दो गोली मारी। इसके बाद शादी के माहौल के बीच भगदड़ मच गई। इस बीच आरोपी शेखर भी यहां से फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक शेखर ने हमले के लिए लाइसेंसी रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया था।''
बता दें कि हैं, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कहानी भी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फैमिली के के बीच टकराव के इर्द-गिर्द घूमती है।
ये भी पढ़ें-
Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, क्या Lawrence Bishnoi के कनाडा में हमले से है कनेक्शन!