Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, क्या Lawrence Bishnoi के कनाडा में हमले से है कनेक्शन!

Published : Nov 29, 2023, 11:43 AM ISTUpdated : Nov 29, 2023, 11:59 AM IST
Salman Khan Lawrence Bishnoi

सार

टाइगर 3 स्टार सलमान खान को कथित तौर पर सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी मिली थी। पुलिस ने कहा है कि सलमान खान की सिक्योरिटी रिव्यू किया गया है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । गिप्पी ग्रेवाल ( Gippy Grewal ) के घर पर लॉरेंस बिश्नोई ( Lawrence Bishnoi ) के हमले के कुछ दिनों बाद सलमान खान ( Salman Khan ) को जान से मारने की धमकी मिली है, पुलिस ने सिक्योरिटी रिव्यू किया है। सलमान खान को कथित तौर पर फेसबुक के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है।

कनाडा में सिंगर के घर के बाहर हुई फायरिंग

एक न्यूज एजेंसी ने बताया कि सलमान को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए धमकी मिली है। वहीं मुंबई पुलिस ने कहा है कि एक्टर की सिक्योरिटी का रिव्यू किया गया है । इस बात पर कोई Clarity नहीं है कि क्या यह नई धमकी सलमान को लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह से मिली धमकियों से कनेक्ट है।  हालांकि  बिश्नोई द्वारा सलमान के साथ दोस्ती की अफवाह को लेकर कनाडा में सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर के बाहर गोलियां चलाने का दावा किया था । इसके बाद पुलिस ने सलमान को अलर्ट  किया था । 

सलमान खान की सिक्योरिटी रिव्यू

पिंकविला के हवाले से कहा गया कि मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि हमने  सलमान खान से   भी संपर्क किया है और उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा है । वहीं उनकी सेफ्टी को लेकर कुछ चीजों पर चर्चा की है।

काले हिरण के शिकार से मुश्किलों में सलमान खान

 लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने खुले तौर पर काले हिरण शिकार के मामले में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं नवंबर महीने ( 2023 ) की शुरुआत में कनाडा में गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हमला किया था। हमले के बाद बिश्नोई ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली थी ।   

लॉरेंस विश्नोई गिरोह ने एफबी पोस्ट से दी धमकी

इस पोस्ट में कहा गया था कि “आप सलमान खान को भाई मानते हैं, लेकिन अब आपके ‘भाई’ के यहां आने और आपको बचाने का समय आ गया है। सलमान खान के लिए भी है ये मैसेज- इस भूल में मत रहना कि दाऊद तुम्हें बचाएगा, तुम्हें कोई नहीं बचा सकता, सिद्धू मूसे वाला की मौत पर आपके रिएक्शन पर किसी का ध्यान नहीं गया । हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह का शख्स था और उसके क्रिमिनल रिलेशन कैसे थे। जब विक्की Middukheda में था तो आप उसके आसपास मंडराते थे और बाद में आप सिद्धू के लिए भी बहुत इमोशनल हो गए। अब आप हमारे रडार पर आ गए हैं। इसे एक ट्रेलर समझें, पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। आप जिस देश में चाहें भाग जाएं, लेकिन याद रखें, मौत के लिए वीज़ा की जरुरत नहीं होती है। वह यह बिन बुलाए आती है ।

गिप्पी ग्रेवाल ने दी सफाई

इसके बाद गिप्पी ग्रेवाल  ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा था कि वह सलमान के दोस्त नहीं थे और उनका केवल एक कॉर्मिशियल सपोर्ट था।

ये भी पढ़ें-

Ranbir Kapoor ही नहीं अनिल कपूर, बॉबी देओल को Animal में किया गया रिप्लेस, ट्रेलर का deepfake वीडियो वायरल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे