सार

इंस्टाग्राम पर एनमिल ट्रेलर का एक डीपफेक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें Ranbir Kapoor को महेश बाबू, अनिल कपूर को प्रकाश राज और बॉबी देओल को सोनू शूद से रिप्लेस किया गया है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क। संदीप रेड्डी वांगा ( Sandeep Reddy Vanga) की एक्शन थ्रिलर एनिमल इस समय जमकर सुर्खियां बटोर रही है। वहीं एआई टेक्नीक से बनाए जा रहे डीपफेक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे हैं। अब एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल के कैरेक्टर के रिप्लेसमेंट का एक वीडियो सामने आया है।

संदीप रेड्डी ने इस एक्टर को ऑफर किया था लीड रोल

कबीर सिंह के बाद संदीप रेड्डी वांगा की दूसरी फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। हालांकि, ऐसी रिपोर्टें थीं जिनमें दावा किया गया था कि इस कैरेक्टर के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू थे, जिन्होंने इस कैरेक्टर को ना कह दिया था। अब, एक नए डीपफेक वीडियो में महेश को फिल्म के ट्रेलर में एडीटेड किया गया है, जिसमें यह झलक दी गई है कि यदि वह रणबीर कपूर की जगह होते तो उनके साथ फिल्म कैसी दिखती।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया वीडियो

रोस्टर बिड्डा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में महेश बाबू के फेस को रणबीर कपूर के चेहरे पर पेस्ट किया गया है। इसके अलावा, अनिल कपूर से प्रकाश राज और विलेन बॉबी देओल को सोनू सूद के साथ मैच किया गया है। डीपफेक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

 

 

View post on Instagram
 

 

फैंस ने किया इस तरह रिएक्ट

हालांकि, महेश को रणबीर के साथ रिप्लेस किए जाने के वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर रिएक्ट भी किया है। एक फैन ने लिखा, "लेकिन वह दाढ़ी नहीं बढ़ा सकते।" दूसरे ने कहा, "यश ज्यादा बेहतर होते।" वहीं डीपफेक वीडियो को स्तरहीन भी बताया गया है। इमसें की गई एडीटिंग को लोएस्ट लेवल का बताया गया है।

हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा ने उन खबरों का खंडन किया कि महेश बाबू ने एनिमल को रिजेक्ट कर दिया है। वांगा ने कहा था  कि उन्होंने महेश बाबू को एक अलग प्रोजेक्ट के लिए दूसरी स्क्रिप्ट सुनाई थी, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट  कर लिया था। लेकिन यह एनिमल  नहीं थी।  महेश बाबू को हाल ही में RRR डायरेक्टर  एसएस राजामौली के साथ हैदराबाद में एनिमल के प्री-रिलीज़ कार्यक्रम में शिरकत करते हुए देखा गया था । 

एनिमल में रश्मिका मंदाना भी हैं। एनमिल  1 दिसंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस फिल्म की बंपर  एडवांस बुकिंग हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म रणबीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है। 

ये भी पढ़ें-

इस वजह ऋषि कपूर का नहीं बन पाया था रणबीर के साथ फ्रेंडली रिश्ता, पिता के निधन के 3 साल बाद बेटे ने किया खुलासा