IFFI 2023: 'एंडलेस बॉर्डर्स' बेस्ट फिल्म तो 'कांतारा' को मिला स्पेशल जूरी अवॉर्ड, देखें विनर्स की लिस्ट

Published : Nov 28, 2023, 11:34 PM ISTUpdated : Nov 28, 2023, 11:51 PM IST
IFFI 2023 Closing Ceremony

सार

54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया यानी IFFI का समापन समारोह 28 नवम्बर यानी मंगलवार को हुआ। इस दौरान अमेरिकी एक्टर माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया यानी IFFI की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान देश-विदेश की कई फिल्मों को उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान अब्बास अमीनी की ईरानी फिल्म 'एंडलेस बॉर्डर्स' को बेस्ट फिल्म का खिताब मिला। वहीं, कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' के लिए इसके डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी को स्पेशल जूरी अवॉर्ड दिया गया। इस सेरेमनी में पहली बार बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड शामिल किया गया और यह खिताब अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 2' के नाम रहा।

IFFI में बेस्ट फिल्म चुनी गई एंडलेस बॉर्डर्स

डायरेक्टर अब्बास अमीनी की फिल्म 'एंडलेस बॉर्डर्स' ने 54वें IFFI की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया। फिल्म की कहानी एक ईरानी टीचर की है, जो अफगान सीमा के पास ईरान में एक गरीब गांव में रहता है और अफगानिस्तान में तालिबान रेजिमेंट के आने से हुई उथल-पुथल को महसूस करता है। जूरी ने इस फिल्म के लिए डायरेक्टर अब्बास अमीनी की सराहना की।

'कांतारा' के लिए ऋषभ शेट्टी समेत इन्हें भी मिला अवॉर्ड

कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' के लिए ऋषभ शेट्टी को स्पेशल जूरी अवॉर्ड से नवाजा गया। 'कांतारा' IFFI में सम्मानित होने वाली पहली कन्नड़ फिल्म बनी है। बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड बुल्गारियन डायरेक्टर स्टीफेन कोमंदारेव के नाम रहा। यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'ब्लागास लेशंस' के लिए मिला। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म 'पार्टी ऑफ़ फूल्स' के लिए फ्रेंच एक्ट्रेस मेलानी थेरी को मिला तो वहीं ईरानी एक्टर पौरिया रहीमी सैम बैग फिल्म 'एंडलेस बॉर्डर्स' के लिए बेस्ट एक्टर चुने गए। बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड रॉजर आजाद काया को 'व्हेन द सीडिंग्स ग्रो' के लिए मिला।

माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

अमेरिकी एक्टर माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड मिलने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का शुक्रिया अदा किया।

और पढ़ें …

भारत का सबसे महंगा स्टार, एक फिल्म की 'फीस' Jawan के बजट से भी ज्यादा!

OTT पर कब और कहां आएगी 'Animal'? एक बड़े ट्विस्ट के साथ होगी स्ट्रीम

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी