इस वजह ऋषि कपूर का नहीं बन पाया था रणबीर के साथ फ्रेंडली रिश्ता, पिता के निधन के 3 साल बाद बेटे ने किया खुलासा

रणबीर कपूर ने हाल ही में खुलासा किया उनके पिता ऋषि कपूर से फ्रेंडली रिलेशनशिप नहीं थे और अब उनका न रहने पर उन्हें इस बात का अफसोस होता।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म की पूरी टीम जोरों-शोरों से इसके प्रमोशन में लगी हुई है। अब हाल ही में हैदराबाद में 'एनिमल' का प्रमोशनल इवेंट रखा गया, इस दौरान रणबीर कपूर ने अपने दिवंगत पिता को याद किया। इसके साथ ही के साथ फ्रेंडली रिलेशनशिप न होने का अफसोस भी जताया। आपको बता दें ल्यूकेमिया से दो साल की लड़ाई लड़ने के बाद 30 अप्रैल, 2020 को ऋषि कपूर का निधन हो गया था।

रणबीर कपूर ने कही अपने दिल की बात

Latest Videos

'एनिमल' के प्री-रिलीज़ इवेंट में रणबीर ने अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा, 'मैंने कुछ साल पहले अपने पिता को खो दिया है और मुझे लगता है कि जो कोई भी अपने पेरेंट्स को खोता है, उन्हें हमेशा लगता है कि उन्होंने कभी उनके साथ पर्याप्त समय नहीं बिताया। जब मैं बड़ा हो रहा था, मेरे पिता बहुत बिजी थे। वो ज्यादातर समय शूटिंग पर रहते थे, वो भी डबल शिफ्ट-ट्रिपल शिफ्ट में। वह हर जगह ट्रैवल कर रहे होते थे, इसलिए हमारे बीच कोई फ्रेंडली रिश्ता नहीं था। हम बैठ कर बातें नहीं कर पाते थे और मुझे इस बात का अफसोस है। काश मैं अपने पिता का दोस्त बनकर रह पाता। काश मैं उनके साथ और अधिक बातें शेयर कर पाता। इस चीज का अफसोस मुझे हमेशा रहता है। मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन हम कभी फ्रेंडली होकर नहीं रहे, लेकिन मुझे खुशी है कि मेरे पास बेटी है। भगवान जब कुछ छीनते हैं, तो कुछ वापस भी देते हैं।'

इस वजह से टली थी 'एनिमल' की रिलीज

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हो रही है। रश्मिका मंदाना के साथ रणबीर कपूर की ये पहली फिल्म है। खबरों की मानें तो पहले कहा गया था फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड एक्ट्रेस है, लेकिन बाद रश्मिका का नाम सामने आया। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी लीड रोल में नजर आएंगे। आपको बता दें यह फिल्म पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सनी देओल की 'गदर 2', अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' और रजनीकांत की 'जेलर' से क्लेश के चलते डायरेक्टर ने डेट टाल दी।

और पढ़ें..

इस साउथ सुपरस्टार ने की रणबीर कपूर की जमकर तारीफ, बातें सुन इमोशनल हुए एक्टर; देखें VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM